साइबर अपराध के विरुद्ध रायपुर पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान

साइबर अपराध के विरुद्ध रायपुर पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान

‘‘सुनो रायपुर’‘

15 अगस्त से 21 अगस्त 2022

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) पुलिस के द्वारा जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आजादी के 75वीं वर्षगाँठ के दिन प्रारम्भ कर एक सप्ताह तक इस अभियान का संचालन किया जाएगा।

इंटरनेट और स्मार्ट्फोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन ख़रीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं। और इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं। सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्ल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी।

इसी उद्देश्य से रायपुर पुलिस शहर सहित पूरे जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है।माननीय मुख्यमंत्रीजी के संदेश एवं माननीय गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में, संसदीय सचिव गृह विभाग श्री विकास उपाध्याय की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक तकनीकी सेवायें श्री प्रदीप गुप्ता (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रषंात अग्रवाल (भा.पु.से.) की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में  ‘‘सुनो अभियान‘‘ को प्रारंभ किया गया है। इस दौरान द्वारा माननीय गृहमंत्री महोदय द्वारा साइबर जागरूकता से संबंधित बुकलेट का विमोचन किया’ गया साथ ही सायबर जागरूकता से संबंधित विडियो का दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में लगे डिजिटल स्क्रीन में प्रसारण किया गया तथा साइबर जागरूकता से संबंधित सीडी एवं इस अभियान में लगे हुए रायपुर पुलिस द्वारा दी जाने वाली टी-शर्ट का अनावरण किया गया। इस दौरान सभागृह में लगभग 1500 की संख्या में आम जनता, स्कूल - काॅलेज के छात्र, स्वयं सेवी संगठन के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही लगभग 400 टी-शर्ट एवं 500 टोपी का वितरण वांलिटियर्स को किया गया एवं साइबर जागरूकता से संबंधित पाम्पलेट को आम जनता को वितरित किया गया।

उपरोक्त अभियान के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा रायपुर पुलिस को बधाई एवं शुभकामनायें संदेष प्रेषित किया गया है। इस अभियान में पुलिस के साथ-साथ रायपुर शहर के लगभग 400 वांलिटियर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।

रायपुर पुलिस की टीम ने इस अभियान के लिए फ्रॉड से बचने के संदेश वाले रोचक वीडियोज और मटीरीयल तैयार किया है। पुलिस और वांलिटियर्स की टीम अलग अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, कॉलेजेस, कार्यालयों में जाकर लोगों को फ्रॉड से बचने के उपाय बताएँगी। साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक जागरूकता का संदेश पहुँचाया जाएगा।

इस अभियान में रायपुर पुलिस ने कुछ साइबर एक्स्पर्ट्स को भी शामिल किया है। साइबर एक्स्पर्ट्स के द्वारा रायपुर पुलिस के फेसबुक और इंस्टा पेज पर लाइव सेशंस के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी। पेमेंट गेटवेस और बैंक्स के नोडल अधिकारियों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है।

इस अभियान के साथ ही रायपुर पुलिस ने रायपुर साइबर सेल का WhatsApp नंबर 07714247109 भी जारी किया है। साइबर फ्रॉड होने पर इस WhatsApp नम्बर पर, या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www-cybercrime-gov-in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।

रायपुर पुलिस “सुनो रायपुर” के माध्यम से रायपुर और छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों से अपील करती है कि अभियान के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अन्य अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ।

कार्यक्रम में रायपुर पुलिस के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित रहें। 

Chhattisgarh