जांच के बाद गणित के शिक्षक हुए बर्खास्त

जांच के बाद गणित के शिक्षक हुए बर्खास्त

कलेक्टर ने त्वरित सज्ञान में लेते हुए जाच के आदेश दिए थे

कवर्धा (अमर छत्तीसगढ़) 17 अगस्त 2022 कलेक्टर जनमेजय महोने के त्वरित संज्ञान तथा जाच में आई रिपोर्ट के

आधार पर कबीरधाम जिले के अंतर्गत पडरिया विकासखण्ड के ग्राम लड़वा में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कार्यरत गणित के शिक्षक श्री विष्णु पाटिल को संस्थान द्वारा तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त स्कूल में गणित शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर वहां की बच्ची को सजा के तौर पर पीटने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर श्री महोने ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडेय को जांच करने के निर्देश दिए थे। जिला जिला अधिकारी द्वारा इस संबंध में संबंधित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। जांच के बाद स्कूल मैनेजर व डिप्टी रिजनल ऑफिसर श्री प्रशांत कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से शिक्षक श्री विष्णु पाटिल को बर्खास्त कर दिया गया है।

Chhattisgarh