उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रामगोपाल गर्ग द्वारा नव गठित जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंड़ई गठन को लेकर अगामी मुख्यमंत्री के दौरे पर नक्सल सुरक्षा के लिए ली बैठक

उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रामगोपाल गर्ग द्वारा नव गठित जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंड़ई गठन को लेकर अगामी मुख्यमंत्री के दौरे पर नक्सल सुरक्षा के लिए ली बैठक

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) रेंज डीआईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा नव गठित प्रस्तावित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई गठन को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के संभावित दौरे के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी खैरागढ़ अंकिता शर्मा, नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ नेहा पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आकाश मरकाम की उपस्थिति में थाना खैरागढ़ के शहीद निकेश यादव सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं कैम्प प्रभारियों का मीटिंग लिया गया। डीआईजी ने नवगठित जिले के औपचारिक उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारी को लेकर आवश्यक सुझाव दिये तथा जवानों को कार्य के प्रति सजग रहने के गुर दिए। डीआईजी श्री गर्ग पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार नवगठित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई और मानपुर-मोहला-अम्बागढचौकी का हर थोड़े दिनों के अंतराल में दौरा कर रहे है। उनकी मौजूदगी से दोनों जिले के ओएसडी को भी प्रशासकीय कार्यो का अनुभव मिल रहा है।
डीआईजी होने के नाते श्री गर्ग ने नक्सल मोर्चे में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पर जोर दिया है। खासतौर पर सीमावर्ती जिलों से सटे क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और नक्सलियों पर नकेल कसने पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके अलावा लोकल लेवल पर भी निगरानी तेज करने की बात कही है।

Chhattisgarh