दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) जय आनंद मधुकर मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आज एकदिवसीय आत्म ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया था इस शिविर को युवाचार्य भगवंत महेंद्र ऋषि जी द्वारा कराया गया बड़ी संख्या में आज साधकों ने इस शिविर का प्रशिक्षण लिया ।
प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुए इस आत्म ध्यान साधना शिविर का समापन 4:30 बजे गुरुदेव श्री के मंगल पाठ के साथ समापन हुआ ।
शिविर का तीन बार गुरु वंदना के साथ प्रारंभ हुआ आप मध्यान्ह की आत्मा ध्यान साधना की अनेक विधियों का युवाचार्य भगवंत द्वारा सारगर्भित विवेचन के साथ शिविर में मार्गदर्शन दिया गया
शिविर में साधना शिविर में प्रार्थना ध्यान,सोहम ध्यान ,कोहम ध्यान, योग निद्रा ध्यान साधना, मे और मेरा, आलोचना की विधि इस शिविर के आकर्षण थे
शिविर संपन्न होने के पश्चात शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने अपने अनुभव शिविर स्थल पर व्यक्त किए जिनमें भारती पारख आशा संचेती मंजू भंडारी नवीन संचेती सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए
आत्म ध्यान साधना शिविर ललित करनावट, सुशील रुणवाल, चंदा रुणवाल नवीन संचेती ने शिविर के आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए सुंदर संयोजन किया