विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस की रूप में मनाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा शिक्षक बनकर कक्ष 9,10 के बच्चों को पढ़ाया गया तथा उसके बाद विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडे महावीर शिक्षण समिति के अध्यक्ष व सचिव वीरेंद्र कुमार जैन और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बीपी साहू कक्षा 12वीं के कक्षा शिक्षिका हर्षा नायडू तथा विद्यालय की सीनियर्स ओपी देवांगन आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया तथा सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । सभी शिक्षकों का श्रीफल पुष्प से स्वागत कर शिक्षक दिवस के महत्व को सार्थक किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा राधा कृष्णन की जीवन के बारे में सभी विद्यार्थियों को बताएं । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सार्थक राठौर, शरद श्रीवास, हिमांशु, धनेश, सागर, प्रियंका, स्वाति, प्रीति, प्रांजल, अमीषा, तनीषा, खुशी, शांडिल्य प्रीति, सानिया, अल्फिया, अंकिता, भूमि, अविनाश, आदित्य, कृष्णा उपस्थित थे।

Chhattisgarh