रायपुर। (अमर छत्तीसगढ़) अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का आव्हान मानव है। मानवता में प्राण भरे आओ संकल्पि हो सब रक्तदान करें के आव्हान को लेकर तेरापंथ युवा परिषद, प्रदेश के सभी जिलों में 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन कर रहे हैं। युवक परिषद के रक्तदान आयोजन को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने लोगों के पास पहुंचने घटनाओं, सडक़ दुर्घटनाओं में गंभीर लोगों को तत्काल उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के यातायात एवं सडक़ सुरक्षा विभाग के प्रमुख एआईजी, संजय शर्मा ने भी रक्तदान आयोजन से जुड़े युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि तेरापंथ युवक परिषद प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन करे। विभागीय सहयोग की आवश्यकता हो, वे देने तत्पर हैं।
एआईजी संजय शर्मा, रक्तदान अभियान के प्रमुख पदाधिकारियों, सर्वश्री राज्य प्रभारी योगेश बाफना, सह प्रभारी सर्वश्री विवेक बैद, सीए तरूण नाहर, नवीन दुग्गड़, नेशनल फोर कमेठी से ऋषभ झाजेड़ ने 17 सितंबर को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की विस्तृत चर्चा की। परिषद ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में विभिन्न आयोजन किया जावेगा। एआईजी श्री शर्मा ने भी आयोजन की सफलता व युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि विभाग भी उन्हें सहयोग देने तत्पर है। उन्होंने सडक़ दुर्घटना, घटना व उसके बाद की परिस्थति घायलों को तत्काल रक्त की आवश्यकता, उपलब्ध व सहयोग की बात कही। उन्होंने ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश में होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर आंकड़े भी प्रस्तुत किये।
आयोजन समिति से जुड़े सह प्रभारी सीए तरूण नाहर व अन्य पदाधिकारियों के अनुसार अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के 20 राज्य 400 शहर, 1000 कैंप, 500 एनजीओ, 25 हजार वांलिटियर एवं 25 हजार डाक्टरों की सेवाएं उपलब्ध होगी। दो वर्ष पूर्व 2020 में परिषद द्वारा देश भर में 55 हजार यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। 2000 प्लाजमा डोनटे, 700 कैंप, वेरियस ग्लोबल रिकार्ड, एशिया पेशिफिक रिकार्ड व एशिया बुक ऑफ रिकार्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में परिषद की पहल दर्ज है। परिषद से जुड़े सदस्यों के अनुसार अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी बधाई व आशीर्वाद पत्र संस्था को प्राप्त हुआ है। आयोजन को आत्मीय सहयोग श्री श्री रविशंकर योग गुरू रामदेव, कई जैन मुनियों, आचार्यो का आशीर्वाद सानिध्य प्राप्त हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी आयोजकों को बधाई दी है। आगामी 17 सितबर को आयोजित पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव…. को लेकर काफी उत्साह है। तेरापंथी युवक परिषद की सक्रियता भी देखी जा रही है।