विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रासेयो इकाई के द्वारा हिंदी मनाया गया  दिवस

विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रासेयो इकाई के द्वारा हिंदी मनाया गया दिवस

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया हिंदी दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडे के द्वारा हिंदी के प्रति लोगों को जागरूक, हिंदी का इतिहास महत्व और हिंदी के परिपेक्ष में स्वयंसेवक को बताया गया ।

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में हिंदी में गीत, निबंध भाषण का आयोजन किया गया । जिसमें स्वयंसेवकों सार्थक राठौर, शरद श्रीवास के द्वारा भाषण, अमन के द्वारा चुटकुला, प्रमोद हिंदी में व्यंग्य, प्रियंका निर्मलकर कहानी, तनीषा कविता, अंजुम गीत, नाजिया के द्वारा चुटकुला, नसरीन ने गीत प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में खुशी शांडिल्य, भूमिका, स्वाति कुर्रे, प्रीति देवांगन, सानिया जगत, राधा देवांगन, छाया देवांगन, नेहा केंवट, ज्योति केंवट, कविता तंबोली, चंद्रकांता राज, रितेश बोलकर, धनेश सागर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया । सहयोग शिक्षक प्रमोद चौधरी, कन्हैया लाल पटेल, गिरीश जैस्वाल, राजू देवांगन, सविता वर्मा, श्रद्धा वैष्णव, अंजू श्रीवास, शकुंतला द्विवेदी आदि उपस्थित थे ।

Chhattisgarh