*बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) * एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट टीम के साथ मिलकर अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही कुल 07 आरोपियो से 24770 रू एवं 06 नग मोबाईल किया गया जप्त
नाम आरोपीः- 1. राज बैरागी पिता कैलाश बैरागी उम्र 25 साल साकिन बंधवापारा ड्रीमलेंड स्कूल के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
- विक्की बसोड पिता मुन्ना बसोड उम्र 25 साल साकिन बसोड मोहल्ला थाना सरकंडा
- श्याम यादव पिता स्व. बाबूलाल यादव उम्र 40 साल साकिन मेलापारा चांटीडीह 4. विजय केंवट पिता तुलसी केंवट उम्र 26 साल साकिन मेलापारा चांटीडीह
- शरद यादव पिता छहुरा यादव उम्र 29 साल साकिन अपोलो हॉस्पिटल के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
- कृष्णा वर्मा पिता स्व. बंशीलाल वर्मा उम्र 45 साल साकिन लिंगियाडीह पिपरपारा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
- अजय कॉलरा पिता रघुवर दयाल कॉलरा उम्र 52 साल साकिन विवेकानंद नगर मोपका
उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश पर अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा एससीयू के सहयोग से सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया ।
इस अभियान के दौरान आरोपी 1. राज बैरागी के कब्जे से 1510 रू नगदी, 2. आरोपी विक्की बसोड के कब्जे से 5500 रू नगदी एक नग ओप्पो मोबाईल 3 आरोपी श्याम यादव के कब्जे से 8500 रूपये नगद एवं 01 नग मोबाईल 4. विजय केवट के कब्जे से 1035 रूपये नगदी एवं 02 नग मोबाईल 5. शरद यादव के कब्जे से 3990 रूपये एवं 01 नग मोबाईल 6. कृष्णा वर्मा के कब्जे से 3160 रूपये एवं 01 नग मोबाईल 7. अजय कॉलरा के कब्जे से 1075 रूपये नगदी जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।