केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीएम साय ने की मुलाकात : सूबे में नक्सलवाद समेत कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीएम साय ने की मुलाकात : सूबे में नक्सलवाद समेत कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाहर निकलकर सीएम साय ने बताया कि, BNS को लेकर आज की बैठक में चर्चा हुई है।

श्री साय ने कहा कि, नए कानून की स्थिति को गृह मंत्री के सामने रखा गया। साथ ही नक्सलवाद को लेकर भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि, 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है, इस संबंध में भी चर्चा हुई है।

उल्लेखनीय है कि, उक्त मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के दफ्तर में हुई। सीएम साय जब गृह मंत्रालय पहुंचे तो उनके साथ छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे

Chhattisgarh