पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों के पुलिस अधीक्षकों की ली गई बैठक

पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों के पुलिस अधीक्षकों की ली गई बैठक


-बैठक में की गई लंबित अपराधों की समीक्षा
लंबित अपराधों के समयबद्ध निराकरण हेतु दिये गये निर्देश
-संपत्ति संबंधी अपराधों में विगत वर्षों की तुलना में आई कमी की गई सराहना
-त्यौहारों को देखते हुए विज़िबल पुलिसिंग करने हेतु दिये गये निर्देश
-ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन करने में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने दिये गये निर्देश

    बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी,  बिलासपुर द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों की फिजिकल एवं वर्चुअल समीक्षा बैठक ली गई। 

    पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी द्वारा जिलों की अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में लंबित सभी गंभीर प्रकरणों विशेषकर- हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध, गुम इंसान जांच (महिला, बालक/बालिका), एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया।

    पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले के थाना/चौकी में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में सतत विवेचना कराते हुए 60 दिवस के भीतर निराकरण कराने एवं अपराधों का 60 दिवस की समयावधि के भीतर निराकरण नहीं होने पर संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किये जाने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार मर्ग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित मर्ग प्रकरणों का त्वरित निराकरण के संबंध में निर्देशित किया गया।

    पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस की क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा आम जनजीवन को प्रभावित करने वाले तत्वों एवं संदिग्ध आचरण व अवांछित व्यक्तियों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जावे तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले अवॉंछित तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही की जावे। 
     पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय किया जावे तथा अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे साथ ही अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि की बिक्री एवं परिवहन को प्रतिबंधित किये जाने हेतु मुखबीर तंत्र को और अधिक सक्रिय करते हुए अधिकाधिक कार्यवाही की जावे। 

    पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी दिनों में नवरात्रि पर्व एवं ईद-ए-मिलाद में सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक लिये जाने व पर्व के दिन आवश्यक बल लगाया जाकर इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालयों से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में रेंज अंतर्गत जिलों में लूट, चोरी, डकैती की घटनाओं में विगत वर्षों की तुलना में कमी आई है, इस सकारात्मक कार्यवाही के लिये पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों की सराहना करते हुए असामाजिक तत्वों पर अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करते हुए अन्य अपराधों में भी कमी लाये जाने पर बल दिया गया।
समीक्षा बैठक में उमनि. व वरि.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री एम.आर.आहिरे, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्रीमती अर्चना झा सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुशीला टेकाम और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया असवाल उपस्थित रहीं।


Chhattisgarh