बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) सरकंडा विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी को कोमिंग गस्त, वाहन चेकिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दौरान वाहन चेकिंग के दौरान कार क्रमांक संदेह पाया गया कार रोकवाने के दौरान कार चालक तेज रफतार से भगाते हुए पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को रगड़ते हुए भागने की कोशिश कर रहा था तब पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उक्त कार क्रमांक CG10AG 5209 को पकड़ा गया जिसमें कार के ग्लास में काली फिल्म लगी हुई थी कार चालक से पुछताछ करने पर स्वयं की गाड़ी होना बताया ।
संदेह लगने पर गाड़ी की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान गाड़ी के डेस्कबोड डिक्की में एक नग पिस्टल (कटटा) एवं 05 नग जिंदा कारतूस और गाड़ी के पीछे डिक्की में एक बेसबल्ला मिला वाहन चालक का नाम पुछने पर अपना नाम रबदीप सिंह भाटिया और उसके साथ एक युवती थी जिसका नाम भारती साहू पिता रामभरोस साहू बताये उक्त दोनो के कब्जे से एक नग पिस्टल (कटटा) एवं 05 नग जिंदा कारतूस और गाड़ी के पीछे डिक्की में एक बेसबल्ला व कार जेस्ट क्रमांक CG10AG 5209 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त दोनो आरोपीयों को दिनांक 22-09-22 को गिरुफतार कर रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रीमती भारती मरकाम सउनि विजय राठौर, आर. रंजीत खरे, समर बहादुर, महिला आर. प्रेम कुमारी का विशेष योगदान रहा ।