बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) यातायात जागरूकता सप्ताह के पांचवे दिवस बिलासपुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ एनसीसी के सीनियर डिवीजन लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा के नेत्तित्व में छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात के अनुभवी जवानों की उपस्थिति में यातायात का मैनुअल रुप से संचालन कराया जा रहा है, साथ ही यातायात पुलिस द्वारा पीएस सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने दी गई।
यातायात पुलिस द्वारा क्षेत्रीय परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग एवं ट्रक मालिक संघ बिलासपुर के समन्वय एवं सहयोग से बिलासपुर रायपुर हाईवे 130 में गुंबर पेट्रोल पंप परिसर में हाईवे पर चलने वाले विभिन्न प्रकार के भारी वाहन चालको जैसे ट्रक,ट्रेलर,एक्सेल मल्टी एक्सल चालक एवं परिचालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं दक्ष टेक्नीशियन की टीम द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।
शिविर में चालक परिचालकों का ब्लड शुगर,रक्तचाप,आंखों की जांच के साथ-साथ खान-पान एवं साफ-सफाई की भी जानकारी दी गई।आज के शिविर में हाईवे पर चलने वाले 137 चालक परिचालकों ने शिविर का लाभ लिया।
आज के स्वास्थ्य शिविर में सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य ट्रक मालिक संघ के श्अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार सुखवानी , अब्दुल हमीद सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य एवं यातायात पुलिस विभाग से निरीक्षक सुनील कुर्रे, सतीश पांडे, प्रकाश बाबू कुर्रे मनोहर साहू, कुंजराम जगत, प्रधान आरक्षक पुरेन्द्र सिंह ठाकुर,आरक्षक सुनील सिंह राठौर,रहे।
इसी प्रकार यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग तथा जिले की हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों एवं उनके निदान हेतु भारी वाहन चालकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा कर वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने, वाहन के रखरखाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
आज शिविर के पांचवें दिवस स्थानीय पुलिस परेड मैदान में चल रहे लर्निंग लाइसेंस शिविर में 150 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बना कर उन्हें वितरण किया गया, इसी प्रकार 92 लोगों ने अपने वाहन का जनरल इंश्योरेंस कराया, 105 वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन का दुआ उत्सर्जन जांच करा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया, विदित हो कि जनहित में लगाए गए इस शिविर का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर एवं 24 को भी संचालित किया जाएगा।
“दिनाँक 23/09/2022” ⬇️
जिला पुलिस बल के तत्वाधान में -“जुंबा एवं वॉक थलान”- का आयोजन दिनांक 23 सितंबर प्रातः 6:00 बजे अरपा रिव्हर व्यू से प्रारंभ होकर नेहरू चौक तक वही से वापस रिव्हर व्यू पहुंचेगा,इस दौरान गीत-संगीत एरोबिक एक्सरसाइज के साथ-साथ यातायात नियमो की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में नगरवासी कार्यक्रम में शामिल होवे।