अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़) विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अकलतरा में विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया । इस शिविर में शुगर, बीपी की जांच, रक्त परीक्षण रक्तदान आदि का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा आम नागरिकों के सहयोग के लिए अपना कार्य में सहयोग दिया गया ।
सहयोग राधा देवांगन, छाया देवांगन, नेहा केवट, अमन साहू, प्रमोद यादव, सार्थक राठौर, शरद श्रीवास, हिमांशु सिंह राठौर, प्रियंका निर्मलकर, अंकिता रात्रि, तनीषा नायक, स्वाति कुर्रे, सानिया, यशिका माधवानी, श्रुति निर्मलकर, काजल दीवार, भूमि कश्यप, आदित्य कश्यप, अविनाश भारद्वाज, कृष्णा दुबे, निहाल खान, युवराज सेवकों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी बीपी साहू के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री विपिन पांडे के द्वारा सहयोग किया ।