गिरफ्तार आरोपी
- मोहम्मद लालू अंसारी पिता जौहर अंसारी उम्र 27 साल निवासी दुर्गीपारा बडकाकाना थाना परतातु जिला रामगढ़ झारखण्ड।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:-
- दिनेश बांधेकर उर्फ दीनू पिता स्व महाजन बांधेकर उम्र 40 साल साकिन तालापारा जिला बिलासपुर छ0ग0
- मोहम्मद नजीर अंसारी पिता मोहम्मद शागीर अंसारी उम्र 22 साल साकिन नेसरा बस्ती रामगढ थाना रामगढ झारखण्ड
- राजू साव उर्फ राजू कसेर पिता कृष्णालाल कसेर उम्र 39 साल साकिन मगरपारा मरारगली थाना सिविललाईन बिलासपुर
- मोहम्मद अजहर अंसारी पिता शरीफ अंसारी उम्र 39 साल साकिन पुरानी कब्रिस्तान करबला चौक दुर्गी बस्ती ओ.पी बरकाकाना थाना पतरातू जिला रामगढ झारखण्ड
- जितेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ छोटु ठाकुर पिता किशोर ठाकुर उम्र 23 साल निवासी हेहल बस्ती चौकी बरकाकाना थाना पतरातू जिला रामगढ झारखण्ड
सभी का गिरफतारी दिनांक – 30.01.2021
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 25.01.2021 को रात करीब 07ः55 बजे थाना सकरी क्षेत्र के अंतर्गत सती श्री ज्वेलर्स दुकान में अचानक चार नकाबपोश आरोपियों ने एक साथ दुकान के अंदर घुसकर डकैती का प्रयास किया, जहॉ ज्वेलर्स शाप के संचालक आलोक सोनी के द्वारा किये जा रहे विरोध को देखते हुए दो आरोपियों ने घटना स्थल पर ही उन पर गोली चलाकर घायल कर दिया था। प्रकरण में सकरी पुलिस के द्वारा तत्काल मौके में पहुचकर कार्यवाही प्रारंभ किया गया। प्रार्थी उदित सोनी पिता कैलाश सोनी उम्र 31 वर्ष साकिन ईदगाह चौक बिलासपुर के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना प्रारंभ किया गया।
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में पुलिस की कई टीमे तैयार कर प्रकरण में 05 आरोपियो को गिरफतार किया गया था। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। जिसके गिरफतारी हेतु सतत् प्रयास किया जा रहा था। फरार आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा अपराध गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल आरोपी की गिरफतारी हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी द्वारा अपने स्टाफ से विशेष टीम तैयार कर तत्काल झारखण्ड रवाना किया गया। प्रकरण के आरोपी के संबंध में मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्मद लालू अंसारी पिता जौहर अंसारी उम्र 27 साल निवासी दुर्गीपारा बडकाकाना थाना परतातु जिला रामगढ़ झारखण्ड को दिनॉक 27.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर बिलासपुर लाया गया। जिसे न्यायालय पेश किया गया। जहां पर आरोपी को केन्द्रीय कारागार बिलासपुर भेजा गया है। प्रकरण में और कोई आरोपी गिरफतार किया जाना शेष नही है।
उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी कर गिरफतारी में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक प्र.आर. धर्मेन्द्र शर्मा प्र.आर. राजेश्वर क्षत्री, संजय यादव,, आर संजय बंजारे आर. मनीष साहू, की विषेष योगदान रहा।