नयी दिल्ली, 25 सितंबर देश में इस समय कोरोना के 3,01,442 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 29,616 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में रिकवरी दर 97.78 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 28,046 रोगी स्वस्थ हुए और अब तक देश भर में कुल 3,28,76,319 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.99 प्रतिशत है जो पिछले 92 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.86 प्रतिशत है,पिछले 26 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है और अभी तक कुल 56.16 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।