अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा) में रेड रिबन क्लब द्वारा प्रथम वार्षिक उन्मुखीकरण बैठक से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती तृप्ति शुक्ला उपस्थित रही । मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को रेड रिबन क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए रेड रिबन क्लब की उपयोगिता से अवगत कराया । रेड रिबन क्लब के सदस्य के तौर पर समाज में अपनी सहभागिता देते हुए सामाजिक विकास में अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज हित में कार्य करने हेतु तत्पर रहने को कहा गया ।
नोडल अधिकारी ने क्लब के सदस्यों को एच.आई. व्ही. एड्स के बारे में विस्तृत रूप से बचाव व सुरक्षा पर जागरूक रहने हेतु निर्देशित किए साथ ही भविष्य में महाविद्यालय में रक्तदान जागरूकता पर निबंध, भाषण, रंगोली, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है साथ ही एड्स जागरूकता पर भाषण, निबंध, पोस्टर, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील किए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब के सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय के विद्यार्थी योगिता, आरती, प्रफुल्ल कुमारी, पूनम, माधुरी, भारती, ज्योति, रोहिणी, सरिता, मालिनी, ईशा शांडिल्य, प्रीति केवट, माया निर्मलकर, पंकज विश्वकर्मा, संजय कुमार, पल्लवी देवांगन, दीक्षा तिवारी, सेजल गौतम, डिंपल कौशिक, शिल्पा कश्यप, पायल दास, दीपाली सिंह, सुनीता साहू, प्रियंका साहू, अनिल कुमार, अर्चना केवट, महेश्वरी साहू, नीलेश केवट, प्रियांशु राठौर, सुरेश , हरिदास बीरु दास , कविता पांडे व समस्त प्राध्यापक गण अशोक पाण्डेय, हंसराज, सुनीता पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, होरीलाल, श्री धु्रव, श्री संचीव चौहान, संध्या सिंह, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, दुर्गा टण्डन, सेजल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, जागृती साहू, जागृता पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय,, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज कुमार, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम उपस्थित रहे।