छग के इतिहास में ईडी का कलेक्टर बंगले में छापा… कुछ आईएएस के यहां भी छापे, कोल माफिया व अन्य के विरूद्ध भी जांच….. मुख्यमंत्री कह चुके, ईडी-आईटी वाले बेवजह धमका रहे

छग के इतिहास में ईडी का कलेक्टर बंगले में छापा… कुछ आईएएस के यहां भी छापे, कोल माफिया व अन्य के विरूद्ध भी जांच….. मुख्यमंत्री कह चुके, ईडी-आईटी वाले बेवजह धमका रहे

(डॉ सीएल जैन सोना)
रायपुर। (अमर छत्तीसगढ़) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज सुबह पांच बजे मुख्यमंत्री के नजदीकी अधिकारियों के विरूद्ध दर्जन भर से अधिक स्थानों पर छापे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर कहा है कि भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। श्री बघेल ने गत माह भी कहा था कि ईडी, ईटी वाले बेवजह धमका रहे हैं। इस तरह परेशान करने पर एक्शन लेंगे। आज सुबह ही  केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी नेे रायगढ़ कलेक्टर आईएएस रानू साहू, उनके पति व खनिज विभाग के प्रमुख आईएएस जय प्रकाश मौर्य, विपणन संघ के एमडी समीर विश्नोई सहित कोयला व्यापारी रियल स्टेट कारोबारी, कोल माफिया सहित कई स्थानों पर आज छापे मारे गये हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रायगढ़ क्षेत्र के निवासी व विधायक राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कलेक्टर रानू साहू के विरूद्ध पूर्व में भी गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई हेतु कहा था। ईडी की छापेमारी कार्रवाई छत्तीसगढ़ में पूर्व में भी हो चुकी है। लेकिन कलेक्टर निवास में छापे व मुख्यमंत्री के नजदीकी अधिकारियों के यहां छापे को लेकर बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक आईएएस ईडी की नजर में है। छापे की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्रवाई को लेकर केन्द्रीय एजेंसियों के भाजपा द्वारा दुरूपयोग का आरोप लगाया है। 
संभवत: छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा कि किसी आईएएस कलेक्टर के बंगले को भी सील किया गया है।  तथा उनके पति के यहां भी छापे की कार्रवाई  बताई जा रही है। जो कि खनिज विकास निगम के प्रमुख अधिकारी है। 
आईएएस समीर विश्नोई के विरूद्ध भी कार्रवाई को लेकर जन चर्चाओं के अनुसार उनके विरूद्ध भी कथित तौर पर शिकायतें मिली थी। जिसमें जीएसटी भी उनके पास रहा है। आज ईडी ने दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सहित आधा दर्जन स्थानों पर छापे मारे हैं। विस्तृत जानकारी  अप्राप्त है। एक रेसिडेन्सी, जय अम्बे ग्रुप सहित कुछ संस्थानों में भी छापे मारे हैं जिनमें शासकीय व गैर शासकीय सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, अग्नि चंद्राकर सहित एक महिला अधिकारी भी प्रमुख है। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत माह 28 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं आयकर (आईटी) जैसी केन्द्रीय एजेसियों को चेतावनी दी थी कि अगर एजेंसी छत्तीसगढ़ के लोगों को परेशान करेंगी तो उनके खिलाफ भी एक्शन लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था यहां के जिन लोगों को आईटी, ईडी एवं डीआरआई वाले बुला रहे हैं। उन्हें धमकी, चमकी एवं प्रताडऩा दी जा रही है। जो उचित नहीं है। अगर छत्तीसगढ़ सरकार को ऐसी शिकायतें मिली तो निश्चित रूप से एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने रायपुर में मीडिया से यह भी कहा कि वे रविवार को एक कार्यक्रम में थे, तब मंच से उन्हें जानकारी मिली। पहले भी ऐसी तरह के फीडबैक आये थे। उन्होंने कहा था कि सेन्ट्रल एजेंसिया आए, उनका स्वागत है। उन्हें गलत पर कार्रवाई के लिए ही बनाया गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इनके अफसर यहां के लोगों को धमकाये।  लोग व्यापारी हैं या उद्योग चला रहे है, तो यह अपराध नहीं है। मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा था कि सेंट्रल एजेंसियों के अफसर संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। वे चिटफंड कंपनियों की मनी लॉन्ड्रींग पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। चिटफंड कंपनियों के जो ब्रांड एम्बेस्डर बाहर घुम रहे हंै। उनसे पूछताछ भी नहीं करते। (सौजन्य दैनिक भास्कर)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने आज भी पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी  जांच एजेंसी की दुरूपयोग कर रही है तथा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भी भाजपा को रास नहीं आ रही है। 
विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  ईडी की कार्रवाई मेें खनिज विभाग से जुड़ी शिकायतों के तहत संभवत यह छापेमारी की जा रही है। कोल माइंस व इससे जुड़े व्यापारी ठेकेदार, रायगढ़ से भी जुड़े हुए है। यह संयोग ही होगा कि रायगढ़ कलेक्टर आईएएस रानू साहू के पति आईएएस जय प्रकाश मौर्य छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश खनिज विकास निगम के प्रमुख भी है। ईडी के छापे की अधिकारीक जानकारी की प्रतीक्षा है। अगले वर्ष छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होना है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री  डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों का जवाब देते हुए गंभीर  आरोप भी लगाये हैं। 

Chhattisgarh