कोरोना के नये मामलों में कमी के बावजूद लगातार दूसरे दिन बढ़े सक्रिय मामले
नयी दिल्ली 26 सितम्बर देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों में गिरावट के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में दो हजार से अधिक की वृद्धि हुई है।
इस बीच देश में शनिवार को 68 लाख 42 हजार 786 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 527 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,326 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 52 हजार 745 हो गया है।