रायपुर।(अमर छत्तीसगढ़) सुश्रावक अशोक सुराना के अनुसार सुराना भवन छोटापारा में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए शासन दीपक अक्षय मुनि जी म सा ने कहा परमात्मा ने हर जीव को दुख देखने के लिये जन्म दिया है जो जीव सदा सुखी बनना चाहत है उसकी राह भगवान महावीर और श्री कृष्ण ने आसान कर दी है। जो इसे ज्ञान में जानकर इस विधि को जानकर कार्य करता है वह परमात्मा बढ़ा जाता है। जो अज्ञानि है वह जन्म-मरण में ही जीवन व्यतीत कर रहा है।
अक्षय मुनि ने कहा- हमारी जिंदगी को परमात्मा ने गुलाब की तरह एवं कांटे लगे हुए दिये है जो व्यक्ति परमात्मा महावीर के जीवन-विज्ञान को जान लिया समझ लिया वह जीव परमात्मा आसानी से बन सकता है। मनुष्य गुलाब को पसंद करता है कांटो को नहीं। बकरी आदि को भी परमात्मा ने जन्म दिया है वह फुल खा लेता है। कांटो को वह छोड़ देता है परमात्मा ने उसे वैसा ही बनाया है मानव कांटा से घबराता है। उसे नहीं छूता।
अक्षय मुनि ने कहा ये परमात्मा महावीर के अनमोल वचन है। जो दिन शुभ है उसमें परमात्मा की अराधना करो। जो दिन अशुभ है बीमारी आदि इस पर ध्यान लगाकर परमात्मा से शिकायत करो मेरे गलत कार्य से ये हो रहा है। मुझे क्षमा करो। और फिर जीवन को सफल बनाने में लगा दे। जहां शिकायत बंद हुई और प्रभु (परमात्मा) के भजन करो वे ही साथ देंगे।
सारा संसार चोरी-लड़ाई-झगडे-मर्डर आदि से त्रस्त( दुखी है) भगवान महावीर कह रहे है- जिसने जैसा कार्म किया है उसे परमात्मा गुलाब और कांटे की तरह जीवन दे रहे है। इसका अंत नहीं होगा चाहे विश्व का -संसार का कोई भी राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री – मुख्यमंत्री – राज्यपाल या कोर्ट में जो भी हो – जो गुलाब के समान कार्य करेंगे वे खिलोंगे।
जो पाप -झूठ-चोरी-मंर्डर-आदि कषाम वालो की जिंदगी जन्म मरण की तरह ही जन्म-मरण करते रहेगी।
अक्षय मुनि ने संसार का हर मानव गुलाब की तरह सफल कैसे बन सफता है और कांटे ही कांटे में मानव कैसा बंधा रहता इस पर प्रकाश डाला- अमलेश्वर में दिन-दहाड़े गोली मारकर सुरेन्द्र सोनी की हत्या कर दी और लाखों के जेवर लेकर आरोपी भाग गये। ऐसी अनेक घटनाएँ सारे संसार में अनेक प्रकार से घर रही है- दुख है मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आदि एवं पुलिस कमिश्नर भी इसे अभी तक सुधार नहीं कर पाये। परमात्मा महावीर ने इसे अपने ज्ञान विज्ञान में जानकर बता दिया है यह कार्य अनंत-काल से चला आ रहा है और जो जो जैसा कर्म कर रहा है उसे वैसा ही जन्म मरण करना पडेगा – अक्षय मुनि ने कहा सुरेन्द्र सोनी की हत्या करने वाले हमारे ने यह भी नहीं सोचा धन को पाने के लिये मैं एक मासूम व्यक्ति (जो परिवार का सहारा है) उसकी हत्या कर रहा हूं इसका फल भी उसे परमात्मा उसको जरूर देगा।
अक्षय मुनि ने कहा – परमात्मा महावीर के इस अनेकांतवाद को संसार समझ ले तो बहुत बड़ी सफलता मिल सकती है। बंधुओ – परमात्मा महावीर ने ऐसी अनेक घटनाओं का ज्ञानर्जन कराया और वे इसे जानकर महान (परमात्मा) न बन गये। एक तरफ हिंसा की अमलेश्वर की घटना- दूसरी तरफ सुदर्शन सेठ को 1141 हत्यारा करने वाला अर्जुनमालि उसे मारने वाला आ रहा था सुदर्शन सेठ ने तुरंत अपनी आत्मा – शरीर को परमात्मा महावीर की प्रार्थना की और उन्हें सहारा बना लिया और सुदर्शन सेठ गुलाब की तरह खिल गये और अर्जुनमाली उसके चरणों में गिर गया। हर कार्य में मे याद रखें जो हो रहा है कर रहा है वह परमात्मा उसके कर्म के अनुसार दे रहा है।
बंधुओं जब पानी नहीं गिरता या गिरता है तो फसल तबाह हो जाती है? ऐसी अनेक घटनाएँ हो रही है ? ये सब
परमात्मा उसके कर्म के अनुसार उसे फल और सजा रहा है चाहे संसार का कोई भी पद का व्यक्ति हो वह कभी भी सफल नहीं बना सकता। सफल बनाने का एक मात्र सहारा परमात्मा की दी संपदा को ज्ञानार्जन कर उसे सुखी रखें अन्यथा, संसार में भटकते रहो और गुलाब कांटे की तरह जीवन व्यतीत करते चलते रहो। यह संसार इसी श्रृंखला में अनन्त काल तक चलता रहेगा।
अशोक सुराणा ने बताया- धर्म सभा में अनेक श्रद्धालु तप-त्याग के पच्चखान लिये। विकास धाड़ीवाल ने जानकारी दी – 22-23-24-25-26 तारीखों में तेला की तपस्या गरूर जरूर करें एवं भगवान महावीर के जीवन-मरण पर तारीख तेईस – चौबीस को कैसे सफल बनाया उस पर विशेष प्रवचन होगा।