बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 2री वाहिनी छसबल सकरी – बिलासपुर में “पुलिस स्मृति दिवस ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के विभिन्न इकाईयों -जिला पुलिस बल – बिलासपुर, मुंगेली, पेण्ड्रारोड, 2रीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी – बिलासपुर एवं बिलासपुर नगर सेना के प्लाटूनों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनलाल डॉगी (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान सभी देशवासियों एवं जवानों को देश की रक्षार्थ हेतु सदैव तत्पर रहने व देश की अमन-चैन एवं शान्ति बहाली हेतु हम सभी वर्दीधारी बल को अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु आग्रह किया।
मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों की नामावली सूची का वाचन किया गया एवं शहीद परिजनों से मिलकर उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली गई एवं उनका निदान हेतु निर्देशित किया गया, सभी शहीद परिजनों को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए गये। इस अवसर पर सम्भाग के अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारीगण – विधायक धरमलाल कौशिक, संजय अलंग (भा.प्र.से.) आयुक्त बिलासपुर संभाग, श्रीमती पारूल माथुर ( भापुसे) वरष्टि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री राजेश अग्रवाल ( भापुसे) सेनानी 2री वाहिनी छसबल, बिलासपुर, श्री चन्द्रमोहन सिंह (भापुसे) पुलिस अधीक्षक मुंगेली, एस.के. ठाकुर डिविजनल कमाण्डेन्ट, नगर सेना बिलासपुर, सीडी टण्डन पुलिस अधीक्षक रेडियो बिलासपुर, श्रीमती ज्योति सिंह, उप सेनानी 2री वाहिनी सकरी, श्रीमती दीपमाला कश्यप, सहायक पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज एवं संभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें। सभी अधिकारी / कर्मचारी, शहीद परिजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।