तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, रायपुर शाखा की 13th सत्र की कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, रायपुर शाखा की 13th सत्र की कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) स्थानीय तेरापंथ अमोलक भवन में महातपस्वी, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्या समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी, समणी करुणा प्रज्ञा जी, समणी सुमन प्रज्ञा जी के पावन सानिध्य में, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, रायपुर शाखा की नई 13th सत्र की कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा के मंगल पाठ से हुई। तत्पश्चात TPF रायपुर शाखा के नव निवर्तमान अध्यक्ष सुनील जैन ने नई कार्यकारिणी समिति को शपथ पत्र का वाचन कराया।

TPF रायपुर के नव मनोनीत अध्यक्ष तरुण नाहर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में TPF में संचालित होने वाले आयामों के बारे में संक्षिप्त में विवरण किया। आप श्री ने “SHINE MODEL” के बारे मे बताया : S: Simplifying Spirituality; H: Health; I: Intellect; N: Networking; E: Education. TPF रायपुर की 13th सत्र की नवगठित टीम को पूरे रायपुर तेरापंथ समाज से अवगत कराया। तेरापंथ समाज में 13 अक्षर का अत्याधिक महत्व है, इसे ध्यान रखते हुए आपने 49 लोगों की एग्जीक्यूटिव टीम बनाई है। जिसमें 13 महिला सदस्यों को शामिल किया गया है। आपने बताया इससे पूरे TPF रायपुर की नूतन टीम में अत्यधिक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के नव अध्यक्ष गौतम चौरड़िया, इस कार्यक्रम में पधारे। आपने नवगठित टीम को आशीर्वचन दिया एवम प्रेरणा दी तथा श्री चौरड़िया ने TPF रायपुर में मुख्य सलाहकार के रूप में रहने की अपनी स्वीकृति भी प्रदान की।
TPF पूर्वी जोन – 2 के नव मनोनीत अध्यक्ष बसंत गोयल ने नवगठित टीम को (नाहर =ना +हर) ना हारने वाली टीम कहा और अपनी शुभकामनाएं दी।

समणी जी ने नई कार्यकारिणी को अच्छा कार्य करने एवं अपने कार्यकाल में अच्छी सक्रियता दिखाने की प्रेरणा दी। समणी जी ने उपमा देते हुए बताया कि बादल चार प्रकार के होते हैं: पहला प्रकार गरजने वाले और बरसने वाले, दूसरा प्रकार बरसने वाले पर ना गरजने वाले, तीसरा प्रकार गरजने वाले परंतु ना बरसने वाले और चौथा और अंतिम प्रकार ना गरजने वाले और ना बरसने वाले। समणी जी ने प्रेरणा दी कि हमें दूसरे प्रकार का बादल बनके धर्म संघ का कार्य करने की प्रेरणा दी।साथ ही साथ आपने आशा जताई है कि यह नवगठित टीम जरूर राष्ट्रीय गौरव प्राप्त करेगी।

कार्यक्रम के अंत में टीपीएफ रायपुर शाखा के मंत्री अरुण सिपानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समणी जी की बात को शिरोधार्य करते हुए आपने आश्वासन दिया की TPF रायपुर की नवगठित टीम पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ टीपीएफ को ऊंचाई के नए शिखर तक पहुंचाएगी।

इस अवसर पर में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के नव अध्यक्ष गौतम चौरड़िया, TPF रायपुर के संस्थापक अध्यक्ष एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा रायपुर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौरड़िया, उपाध्यक्ष नवरत्न डागा, मंत्री वीरेंद्र डागा, नव निवर्तमान मंत्री सूर्य प्रकाश जैन, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष कमल बैंगानी, TPF ईस्ट जोन-2 के नव निवर्तमान अध्यक्ष अबिनाश जैन, TPF ईस्ट जोन-2 के अध्यक्ष बसंत गोयल, रायपुर शाखा के नव निवर्तमान अध्यक्ष सुनील जैन, TPF रायपुर के नव मनोनीत अध्यक्ष तरुण नाहर, मंत्री अरुण सिपानी, कोषाध्यक्ष जयंत जी भूरा , उपाध्यक्ष विपुल जैन, उपाध्यक्ष नवीन जी दुग्गड, सह मंत्री कलश नाहर, सह मंत्री सुश्री अपेक्षा चौरड़िया एवं अन्य गणमान्य जनों की गरिमामई उपस्थिति रही।

शपथ ग्रहण के इस पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन सह मंत्री कलश नाहर के द्वारा किया गया।

Chhattisgarh