महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 2549 दीयों से हुई महाआरती

महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 2549 दीयों से हुई महाआरती

रायपुर(अमर छत्तीसगढ)। न्यू राजेंद्र नगर स्थित महावीर स्वामी जिनालय में दीपोत्सव पर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 2549 दीयो से महाआरती की गई। रायपुर में पहली बार कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका, प्रवर्तिनी परमपूज्य निपुणा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या प्रवचन प्रवीणा परमपूज्य साध्वी श्री स्नेहयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाना 7 के पावन निश्रा में नूतन वर्ष का आध्यात्मिक पर्व मनाया गया। इस मौके पर 2549 दीपक से मंदिर को सजाया गया। साथ ही मंदिर को सुगंधित पुष्प और रंगबिरंगी नयनरम्य रंगोली से सजाया गया। महाआरती के लाभार्थी परिवार जयचंद जी मंगलचंद जी लुणावत परिवार रहे।

दीपावली पर संदेश देते हुए साध्वी श्री स्नेहयशाश्रीजी ने कहा कि आधुनिक युग का यह पर्व केवल दम घोंटू धुआं, कानों को फोड़ने वालों पटाखों का शोर, स्वास्थ्य की हानि इत्यादि तक ही सीमित रह गया है। हमारे ज्ञानी पूर्वजों ने भारतीय पर्वों का प्रावधान इसलिए रखा था ताकि इनसे समाज को उच्च संस्कारों, मूल्यों, जीवनशैली, आध्यात्मिक उत्थान की प्रेरणा मिल सके।

उन्होंने कहा कि अगर हम दीपावली के ही शुद्ध-विशुद्ध स्वरूप की बात करें तो इससे एक ही प्रेरणा धुन उठा करती है ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय हे प्रभु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो।’ ‘घर-घर में टिमटिमाते हुए दीये इशारे है कि तुम्हारे अंतरघट में ही एक दिव्य दीप है’, ‘तुम उसे भी प्रज्वलित करो।

Chhattisgarh