- बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 26 सितंबर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में देशभर के युवाओं की प्रतिभागिता होती है. इस वर्ष एमआईटी स्कूल आफ गवर्नमेंट पुणे की ओर से भारतीय छात्र संसद का 11 संस्करण अनलाइन वर्चुअल माध्यम से होने जा रहा है. जिसमें देश भर के छात्र युवाओं के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना डी पी विप्र महाविद्यालय के विभांशु भी सहभागिता दर्ज करेंगे।
- इससे पूर्व भी विभांशु ने राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल सहित देश के प्रतिष्ठित जन मौजूद होंगे. कार्यक्रम में युवाओं को दस अलग-अलग सत्रों में आयोजित विभिन्न विषयों में अपने विचार रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा l डीपी विप्र महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला, रेड क्रॉस सोसाइटी प्रभारी डॉ मनीष तिवारी, एलुमनी कमेटी अध्यक्ष अविनाश शेट्टी, डॉक्टर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एम.एस तंबोली, डॉ आभा तिवारी, प्रोफेसर किरण दुबे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रीना ताम्रकार प्रोफ़ेसर यूपेश कुमार तथा आशीर्वाद पैनल के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा आशीर्वाद प्रदान किया गया l