आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की गई अपील।
दल्लीराजहरा(अमर छत्तीसगढ)- पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्शन एवं यातायात प्रभारी दिलेष्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्टाफ के साथ 29 अक्टूबर को जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अत्यधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में बालोदगहन, मरकाटोला के पास यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट लगाने की समझाइश दी गई ।
वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने एवं वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट पहनने की समझाइश के साथ-साथ यातायात नियमों उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही भी किया गया है। चालानी कार्यवाही के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर चलाने, नम्बर प्लेट का स्पष्ट न लिखा होना, एवं मौके पर वाहन के दस्तावेज पेश नहीं करने, वाहन चलाते हुए मोबाईल से बात करना बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाना एवं मोटरयान अधिनियम् के विभिन्न धाराओं के उल्लघंन करने वाले चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत् निम्नानुसार चालानी कार्यवाही की गई है-
. मौके पर वाहन के कागजात पेष नहीं करना
बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलान समन शुल्क
. तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना
. नंबर प्लेट का स्पष्ट व नियामानुसार न होना
. बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाना
कुल प्रकरण 21 में समन शुल्क 7,800 रूपये यातायात पुलिस द्वारा लिया गया।