क्लीन इंडिया एवं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

क्लीन इंडिया एवं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ) कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र चांपा व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अकलतरा के तत्वाधान में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसके अंतर्गत ब्लॉक अकलतरा डॉ इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय में क्लीन इंडिया एवं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य डॉक्टर आरके बनर्जी, एल पी मिरी, डॉ विष्णु वर्मा, यूएन कुर्रे, सुनील साहू (NSS प्रभारी), श्रीमती सुरेखा देवांगन, श्रीमती वंदना राठौर, श्रीमती रिचा राठौर , सीमा जायसी रहे।

कार्यक्रम मुख्य अतिथियों ने सभी के साथ अपना अनुभव साझा किया एवं प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य को किस तरह हानि पहुंचा रहा है इसमें रोशनी डालने का प्रयास किया ।

कार्यक्रम का आयोजन स्वयं सेविका सपना टंडन, श्यामलाल, वीरू कुमार टंडन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत कॉलेज परिसर से एक रैली निकालकर सभी युवाओं को एकता का संदेश दिया ।


स्वयं सेवकों ने बताया कि यह क्लीन इंडिया का कार्यक्रम पूरे अक्टूबर महीने में अलग-अलग गांव में चला है और आज 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर समूचा राष्ट्र राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। स्वच्छ भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम एक घंटा अपने परिसर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देना चाहिए पॉलीथिन का कम प्रयोग करते हुए उसके स्थान पर थैले का प्रयोग करना चाहिए हर व्यक्ति को सप्ताह में एक बार मिलकर अपने स्थानीय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए नए तरीकों पर विचार करना चाहिए और उन्हें प्रयोग में लाना चाहिए कूड़ा कचरा को इधर-उधर ना फेंककर हमें डस्टबिन में डालना चाहिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूगीत पांडे, प्रताप सिंह ओग्रे, वीरेंद्र कुमार खुटे, दीपक, परमेश्वरी कुंभकार, हिरौंदी,अभिषेक, हिमांशु, निशा साहू, नमन डोंगरे एवं महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा ।

Chhattisgarh