मुनगा से बना दी पोषण छतरी, दिया सुपोषण अभियान का संदेश

मुनगा से बना दी पोषण छतरी, दिया सुपोषण अभियान का संदेश

पोषण माह के अंतर्गत चलने वाली सुपोषण अभियान में जागरूकता के साथ साथ गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को सुपोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों को बताया गया कि सुपोषित भोजन, बच्चों माताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है साथ ही इस मुद्दे पर खुली चर्चा भी की गई ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे और परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत के मार्गदर्शन में कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।

इस मौके पर गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने बताया, ’’पोषण माह के अंतर्गत गुढ़ियारी सेक्टर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट से बने व्यंजन, और छत्तीसगढ़ी व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमें गर्भवती महिलायें, शिशुवती महिलाएं और 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों के पालक इस प्रदर्शनी में आए । समस्त हितग्राहियों  को प्रदर्शनी के माध्यम से यह समझाया गया कि अपने प्रतिदिन के भोजन में तिरंगा भोजन आवश्यक रूप से शामिल करें ।‘’

पर्यवेक्षक चौधरी कहती है, ‘’इसी परिप्रेक्ष्य में तिरंगा मयूर बनाया गया, जोकि तीन तरह के रंग की सब्जी से बनाया गया। विशेष रूप से इसमें खीरा, गाजर, मुनगा भाजी, बीट और पत्ता गोभी का उपयोग किया गया है। साथ ही रंगीन पोषण छतरी भी बनाई गई है जिसमें विभिन्न प्रकार के अनाज, दाल और हरी साग सब्जी मुनगा भाजी का समावेश किया गया। हितग्राहियों को स्लोगन के माध्यम से भी ‘’सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन’’

Chhattisgarh