राज्योत्सव पर विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर जनसामान्य को शासकीय योजनाओं की उपलब्धियों की दी जानकारी….. राजनांदगांव पुलिस विभाग स्टॉल प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत

राज्योत्सव पर विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर जनसामान्य को शासकीय योजनाओं की उपलब्धियों की दी जानकारी….. राजनांदगांव पुलिस विभाग स्टॉल प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत



– राज्योत्सव पर जिले भर में जनसामान्य में खुशी और उल्लास का माहौल रहा

– रूरल इंडस्ट्रियल पार्क प्रदर्शनी स्टॉल को द्वितीय पुरस्कार
– नगर पालिक निगम द्वारा लगाए गए स्टॉल में धनवंतरी मेडिकल स्टोर द्वारा विक्रय किए जा रहे मुख्यमंत्री प्राथमिक उपचार किट रहा आकर्षण का केंद्र
– महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, आदिवासी विकास, गढ़कलेवा के स्टॉल रहे खास
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) नवम्बर 2022। राज्योत्सव के अवसर पर स्टेट स्कूल मैदान मेें विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर जनसामान्य को शासकीय योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी। राज्योत्सव पर जिले भर में जनसामान्य में खुशी और उल्लास का माहौल रहा।  राज्योत्सव के मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र एवं अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम श्री अरूण वोरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण किया गया। इस दौरान अतिथियों व अधिकारियों ने स्टॉल की सराहना की।
पुलिस विभाग का स्टॉल
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के अवसर पर पुलिस की आधुनिक उपकरण, आधुनिक वाहन, आधुनिक हथियार एवं राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को प्रदर्शित करते हुये स्टॉल लगा कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें राजनांदगांव पुलिस विभाग स्टॉल को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जिसके तहत जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा एडवांस लाईफ  एम्बुलेंस, बूलेट फ्रुफ रक्षक, एडवांस बूलेट-फ्रुफ वाहन, अत्याधुनिक आम्र्स-एम्युनेशन, गोला-बारूद, बीडीएस उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गई। पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे अभियानों के तहत लोगों को जागरूक किया गया। अब आप भी है ट्रेफिक रक्षक, यातायात के नियमों का पालन करने, अभिव्यक्ति एप, चलित थाना, अभियान निजात, हमर बेटी हमर मान, हमर सियान, स्कूल कॉलेजों में बालिकाओं को कानून की जानकारी दी जा रही है। राजनांदगांव पुलिस की उपलब्धियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी प्रदर्शनी में लोगों को दिखाया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण तिरंगा यात्रा में गोल्ड बुक में राजनांदगांव पुलिस का नाम दर्ज हुआ है। राह अभियान के तहत लगभग 400 युवाओं को पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती के लिए फिजीकल प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्हालीबॉल खेलने हेतु प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में लोगों तक सरल व सुगम तरीके से जानकारी देने स्टाल लगाया गया।
जिला पंचायत का स्टॉल
जिला पंचायत राजनांदगांव द्वारा विभागीय योजनाओं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, आवास योजना, गोधन न्याय योजना तथा रीपा, सी-मार्ट एसबीएम द्वारा संयुक्त स्टॉल लगाये गये। रीपा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क प्रदर्शनी स्टॉल को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिला राजनांदगांव के 4 विकासखण्ड राजनांदगांव, डोंगरगांव, छुरिया एवं डोंगरगढ़ के कुल 208 गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं जैविक खाद उत्पादन का कार्य महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करते हुए स्वसहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
नगरीय प्रशासन तथा विकास विभाग का स्टॉल
राज्योत्सव में नगर पालिक निगम द्वारा लगाए गए स्टाल में विशेष रूप से धनवंतरी मेडिकल स्टोर द्वारा विक्रय किए जा रहे मुख्यमंत्री प्राथमिक उपचार किट आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें प्राथमिक उपचार संबंधी बुनियादी दवाइयां एवं अन्य सामग्री उपलब्ध थी। इसके अतिरिक्त मितान योजना का प्रदर्शन किया गया। जिसमें हितग्राही के आवेदन करते ही सेवा मितानों द्वारा हितग्राही को घर पर पहुंचा कर दी जाती है। इसके अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्री जैसे हैंडबैग, गोबर के दिए, मच्छर प्रतिरोधी एवं सुगंधित धूप, वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट के पैकेट्स आदि उपलब्ध कराए गए। जिनको लेकर प्रदर्शनी देखने आए लोगों में विशेष रूचि देखी गई। नगर निगम के स्टॉल के साथ ही नगर पालिक निगम राजनांदगांव की स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा छत्तीसगढ़ी खानपान एवं व्यंजन से संबंधित स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहा।
जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनसामान्य के लिए रही विशेष
जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में नागरिकों ने शासन के लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनसामान्य के लिए जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी विशेष रही। उन्होंने स्टॉल में विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं प्रसन्नता जाहिर की। प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनसामान्य ने शासन की योजनाओं से संबंधित किताब जनमन एवं संबल पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। फोटो प्रदर्शनी में जनमन, संबल, कृष्ण कुंज, करूणा, सेवा और सुशासन का छत्तीसगढ़ मॉडल, गौरवान्वित छत्तीसगढ़, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ण विद्यालय योजना से संबंधित किताब एवं ब्रोशर का वितरण किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, उद्योग-व्यापार बढ़ता कारोबार, समृद्ध खेती खुशहाल किसान, सबके लिए स्वास्थ्य, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, सशक्त महिला सशक्त समाज, सबके लिए स्वास्थ्य, आदिवासी जनजीवन में फैलता उजियारा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, बिजली से न्याय का उजियारा, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनांचल में न्याय, मुख्यमंत्री मितान योजना, युवा शक्ति का जतन, गोमूत्र खेती के लिए ब्रम्हास्त्र, वन अधिकार मान्यता संवरता वनवासियों का जीवन, छत्तीसगढ़ सरकार पहुंची जन-जन के और करीब, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार… आदिवासियों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार, छत्तीसगढ़ सरकारी की फ्लैगशिप योजनाएं, जन-जन तक पहुंचती जन-स्वास्थ्य योजनाएं के ब्रोशर एवं पांप्लेट के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।


महिला एवं बाल विकास विभाग
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिला राजनांदगांव में वर्ष 2018-19, 2019-2020, 2020-21 एवं 2021-22 कुपोषण का प्रतिशत क्रमश: 26.7 प्रतिशत, 18.8 प्रतिशत, 16.5 प्रतिशत एवं 15.2 प्रतिशत था। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन के फलस्वरूप अक्टूबर 2022 में कुपोषण 14.3 प्रतिशत रह गया है। कुपोषण में 12.4 प्रतिशत की कमी हुई है। साल दर साल कुपोषण में हो रही कमी को मुख्य रूप से प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में 12103 गंभीर कुपोषित बच्चों, एनीमिक गर्भवती महिलाओं तथा 15 से 49 वर्ष की एनीमिक किशोरी बालिकाओं व शिशुवती माताओं को दिए जाने वाले गरम पौष्टिक भोजन के संबंध में प्रदर्शन किया गया है। कौशिल्या मातृत्व योजना की जानकारी दी गई। पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। सुपोषण सेल्फी जोन का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान 150 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु बर्तन किट तथा गंभीर कुपोषित बच्चों व एनीमिक माताओं को सुपोषण किट वितरण किया जा रहा है।


आदिम जाति कल्याण विभाग
आदिवासी विभाग का सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रही। आदिवासी विभाग की योजना एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
शिक्षा विभाग
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसके तहत स्मार्ट क्लास, ऑनलाईन कक्षाएं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल-खेल में विज्ञान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम विद्यालय योजना तथा शाला में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। शिक्षा विभाग की हितग्राही मूलक विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शन किया गया है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का स्टॉल
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कुल 4 स्टॉल लगाए गए। जिसमें योजनाओं की जानकारी संबंधी फ्लैक्स, रीपा एवं गोधन न्याय योजना का मॉडल, अगरबत्ती एवं मसाला निर्माण इकाई एवं रेशम धागा निर्माण, बैंक सखी का डेमोस्ट्रेशन स्टॉल लगाया गया। जिसमें स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा अगरबत्ती निर्माण, मसाला, गढ़कलेवा स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र रहा।


फूड जोन एवं गढ़कलेवा
समूह की महिलाओं द्वारा गढ़कलेवा में गुणवत्तापूर्ण छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन जैसे ठेठरी, खुर्मी, चीला, फरा चौसेला, बड़ा, भजिया का जनसामान्य ने लुत्फ उठाया। राज्योत्सव के अवसर पर जिले में स्थापित गढ़कलेवा की स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों तथा अन्य पकवानों हेतु फूड जोन का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी, अनरसा, भजिया, गुलगुला तथा रसगुल्ला व स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय किया गया। स्टॉल में व्यंजनो को काफी सराहा गया। कुल 15 स्वसहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कार्य किया गया। सभी स्वसहायता समूहों की बिक्री हुई। स्वसहायता समूहों के उत्पादों की कुल 93 हजार 850 रूपए की बिक्री हुई।
मसाला निर्माण एवं फूल उत्पादन
बिहान अंतर्गत जिले में स्वसहायता समूहों द्वारा की जा रही मसाला निर्माण एवं फूल उत्पादन के तहत मसाला निर्माण मशीन, फूल एवं उससे निर्मित लड़ी की प्रदर्शनी इस स्टॉल में लगायी गयी है। इसके साथ ही यहां 2 कैनोपी भी स्थापित की गयी है। जिसमें से एक कैनोपी में समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित ऊनी कपड़ों के तोरण तथा विंटर, विंटर एवं दूसरे कैनोपी में समूहों द्वारा निर्मित आर्टिफिसियल ज्वेलरी, मोमबत्ती, एलईडी बल्प की प्रदर्शनी लगायी गयी है। राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं का ब्रोसर भी वितरित किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत स्वसहायता समूहों की महिलाएं विभिन्न आयमूलक आजीविका गतिविधियां एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण करते हुए आर्थिक सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन की दिशा में आग बढ़ रही हैं। समूह की महिलाओं द्वारा उच्च गुणवत्ता के उत्पादों का निर्माण, उसकी बेहतर ढंग से पैकेजिंग कर निर्मित उत्पादों का विक्रय स्थानीय स्तर के बाजार के अतिरिक्त स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी, आश्रम एवं विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाने वाली सरस मेला, बिहान बाजार आदि के माध्यम से करते हुए लाभ अर्जित कर सार्थक रूप से उद्यमी बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही हैं।
अगरबत्ती निर्माण मशीन
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिला स्वसहायता समूहों द्वारा की जा रही अगरबत्ती निर्माण गतिविधि की प्रक्रिया को दिखाये जाने हेतु अगरबत्ती निर्माण मशीन की जीवंत प्रदर्शन किया गया।
बैंक सखी एवं एलईडी टीवी
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की घर पहुंच सेवाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत क्रियान्वित बैंक सखी मॉडल को इस कैनोपी के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही इस राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मुख्य गतिविधियों एवं कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था हेतु हेतु इस कैनोपी में एलईडी टीवी उपलब्ध कराया गया।
सी-मार्ट एवं अन्य उत्पाद तथा उद्यम की जीवंत प्रदर्शनी
सी-मार्ट में स्वसहायता समूहों, शिल्पियों बुनकरों द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्मित गुणवत्तापूर्ण विभिन्न प्रकार के उत्पादों की श्रृंखला उपलब्ध है। सी-मार्ट राजनांदगांव में डोंगरगढ़ के समृद्धि स्वसहायता समूह, ग्राम चौतूखपरी द्वारा गौठान में निर्मित तेल, दाल, अचार, एवं मसालों की प्रदर्शनी इस स्टाल के माध्यम से की गयी है।
उद्यानिकी विभाग का स्टॉल
उद्यानिकी विभाग के स्टाल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कृषकों के प्रक्षेत्र में उत्पादित उद्यानिकी फसलों जैसे सब्जी, फल, पुष्प एवं मसाला के प्रादर्शों को रखा गया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, घुरूवा, गरूवा, बाड़ी अंतर्गत गौठानों में संचालित सामुदायिक बाड़ी में महिला समूहों द्वारा उत्पादित फसलों का प्रदर्शन जीवंत एवं फोटो फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। विभागीय द्वारा आंगतुकों को फ्लैक्स एवं मौखिक रूप से विभागीय जानकारी दिया गया।
वन विभाग
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राजनांदगांव वनमंडल की ओर से वन चेतना केन्द्र मनगटा उद्यान जंगल सफारी एवं कृष्ण कुंज का मोनो एवं कार्यालय प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित राजनांदगांव की ओर से तेन्दूपत्ता जनकल्याणकारी योजना का फ्लैक्स लगाया गया। बांस हस्तशिल्प कला के अंतर्गत ट्रे, पानदान, गुलदस्ता रखने को स्टैण्ड, पेन रखने स्टैण्ड, चुड़ी, कंगनदान, वनौषधी संजीवनी शाखा से शहद, ऐलोवीरा, जामुन आरटीएस, सफेद मूसली, अश्वगंधा, सताकरीपूर्ण, लाल चांवल, दाला चावल एवं आयुर्वेदिक दवाई बिक्री करने हेतु स्टॉल में उपलब्ध रहा।
कृषि विभाग
कृषि विभाग द्वारा लघु धान्य फसल को बढ़ावा देने के लिए कोदो, रागी के उत्पादन लगाये गए है। धान के बदले मक्का की जीवंत प्रदर्शनी एवं कोदो, रागी से निर्मित व्यंजन का जीवंत प्रदर्शनी लगाया गया हैै। कृषि उन्नत यंत्र के प्रदर्शनी उन्नत किस्म के बीजों के प्रदर्शनी लगाई।
मत्स्य पालन  
मत्स्य पालन विभाग द्वारा तिलपिया एवं पंगेशियस मछली का बायोफ्लॉक तकनीक द्वारा सघन मछली पालन का जीवंत प्रदर्शन-मॉडल लगाया गया। मत्स्य बीज उत्पादन ईकाई हैचरी एवं नर्सरी का जीवंत प्रदर्शन-मॉडल लगाया गया। विकासखण्ड राजनांदगांव के महिला स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये गये मछली आचार, फिश कटलेट, सुखान झींगा, सुखान मछली एवं भुजी मछली इत्यादि बॉय प्रोडक्ट का विक्रय हेतु स्टॉल हेतु रखा गया। विभाग द्वारा वितरण की जाने वाली जाल एवं आईस बॉक्स को  प्रदर्शन में रखा गया। मछली पालन गतिविधि में उपयोग आने वाली दवाईयां एवं परिपूरक को प्रदर्शन हेतु रखा गया।
स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से आयुष्मान भारत डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, हाट बाजार, कुटीर एवं आयुष्मान भारत सेल्फीजोन, हाट बाजार एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष योजना का लाभ अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। शिविर में हितग्राहियों को नये आयुष्मान कार्ड, 24 घंटे नि:शुल्क जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव की जानकारी दी गई। 0 से 5 वर्ष के सभी बच्च्चों को जीवन रक्षक टीके सभी स्वास्थ्य संस्थाओं की नि:शुल्क के संबंध में बताया गया।
जल जीवन मिशन
जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों के 100 प्रतिशत परिवारों को कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में निरंतर गुणवत्तायुक्त पेयजल प्रदान करना है। जल जीवन मिशन की गाईडलाईन अनुसार राजनांदगांव जिले में तीन प्रकार की योजना बनाई गई है। क्रमश: रेट्रोफिटिंग, सिंगल, विलेज, मल्टी विलेज योजना के संबंध में बताया गया। कुल 393 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। राजनांदगांव जिले में कुल 191957 ग्रामीण परिवार है। जिसमें से वर्ष 2019 तक 28425 एवं वर्तमान में 68299 ग्रामीण परिवारों को घरेलू कनेक्शन प्रदाय किये जा चुके हैं। राज्योत्सव के विभागीय मॉडल में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रदाय किये जा रहे घरेलू कनेक्शन को प्रदर्शित किया गया।
हाथकरघा विभाग
हाथकरघा विभाग द्वारा चादर, कम्बल, दरी एवं गमछा ट्यूनिक, शर्टिग, शुटिंग आदि का उत्पादन शीर्ष बुनकर संघ (एपेक्स हैण्डलूम) रायपुर के द्वारा समिति के माध्यम से बुनकर सदस्यों को धागा प्रदाय कर उत्पादन कराया जाता है, इसे प्रदर्शित किया गया। उत्पादित वस्त्र विभिन्न शासकीय विभाग, निगम मंडलों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में संघ द्वारा प्रदाय किया जाता है।
राज्योत्सव में पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल संसाधन विभाग, बीपीओ व कौशल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधक व राजगामी सम्पदा, बैंकिंग संस्थाएं, निर्माण विभाग लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के स्टॉल लगाए गए थे।

Chhattisgarh