- कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) नवम्बर 2022। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने 7, 8 एवं 9 नवम्बर 2022 को आयोजित तीन दिवसीय मोहारा कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव को बेरिकेटिंग हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध कराना, आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव को मेला स्थल पर पर्याप्त पेयजल एवं समुचित प्रकाश की व्यवस्था, आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग, मेले में दुकानों की व्यवस्था तथा मेला स्थल की सम्पूर्ण व्यस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित राजनांदगांव मेला स्थल पर निरंतर विद्युत प्रवाह जारी रखने कर्मचारियों की तैनाती, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव को मेला स्थल पर एम्बुलेंस मय चिकित्सा दल उपलब्ध कराना, जिला सेनानी नगर सेना राजनांदगांव को मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड तथा शिवनाथ नदी के किनारे स्नान घाटों पर तैराक एवं नगर सेना के जवानों को तैनात कराने का दायित्व सौंपा गया ह