ICAI रायपुर शाखा के प्रतिनिधिमंडल की CSIDC अध्यक्ष से भेंट

ICAI रायपुर शाखा के प्रतिनिधिमंडल की CSIDC अध्यक्ष से भेंट

रायपुर (अमर छत्तीसगढ ) 7 मई। ICAI रायपुर शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दिनांक 23 मई 2025 को आयोजित होने वाले “सब्सिडी पर सेमिनार” हेतु उन्हें औपचारिक आमंत्रण प्रदान किया गया।

बैठक के दौरान, CSIDC एवं ICAI के बीच संभावित सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें इन्वेस्टर्स मीट, औद्योगिक नीति के प्रचार-प्रसार, एवं ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण में चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय की सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल में ICAI रायपुर शाखा के चेयरमैन सीए विकास गोलछा, सीए रवि जैन, सीए ऋषिकेश यादव, सीए शीतल कला एवं सीए संकेत जैन सम्मिलित थे।

Chhattisgarh