युवक ने गमछे से फाँसी लगाकर की आत्महत्या

युवक ने गमछे से फाँसी लगाकर की आत्महत्या

घरघोड़ा(अमर छत्तीसगढ) 8 मई। क्षेत्र के कुडूमकेला मे युवक ने कमरे मे गमछे से फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई है।

प्राप्त जानकारी कुडूमकेला के युवक कुलदीप बंजारा पिता देव सिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष ने घर के कमरे मे लगे म्यांर मे गमछे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों की सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

Chhattisgarh