बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 8 मई। बिलासपुर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में तीन जिलों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को बदल गया है। हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्रार विजिलेंस के पदों पर नई पदस्थापना की गई है। सिविल जज का भी ट्रांसफर हुआ है। इसके साथ ही 31 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सिलेक्शन ग्रेड दिया गया है।
संतोष शर्मा प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट सूरजपुर को कोरबा का नया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। के विनोद कुजूर रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट को दुर्ग जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। कोरबा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू को जशपुर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल अकादमी के डायरेक्टर संतोष कुमार आदित्य को कोरबा का एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बनाया गया है। रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट के पद पर पदस्थ मनीष ठाकुर को हाई कोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। जशपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस के पद पर पदस्थापना दी गई है।
निधि शर्मा तिवारी एडिशनल रजिस्टर हाई कोर्ट को छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल अकादमी का नया डायरेक्टर बनाया गया है। महासमुंद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे को हाईकोर्ट में एडिशनल रजिस्ट्रार बनाया गया है। इसके अलावा 31 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज को जिला जज एंट्री लेवल सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।