राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 8 मई। रेंज स्तर पर दिनांक 07.05.2025 को 01 दिवसीय नवीन कानून के तहत अपराध विवेचना में सहयोग हेतु विडियोग्राफी/ फोटोग्राफी किये जाने हेतु ई-साक्ष्य/आईओ मितान/ सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनादगांव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के सभागृह में संपन्न हुआ।
उक्त प्रशिक्षण में रेंज के चारों जिला राजनादगांव, कबीरधाम, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई के 48 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता वाधवानी, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एस.डी.ओपी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, डी.एस.पी. अजाक श्रीमती तुनुप्रिया ठाकुर उपस्थित थे ।

इस प्रशिक्षण में 03 मास्टर ट्रेनर द्वारा पावरपांइन्ट प्रजेंटेशन एवं लाईव डेमो देकर रेंज के सभी जिलों से आये प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। नवीन कानून के तहत् अपराध विवेचना के दौरान प्रशिक्षण में ई-साक्ष्य /आईओ मितान/सीसीटीएनएस के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण नियमित रूप से आगामी सत्रों में भी आयोजित की जावेगी।
