ब्रह्माकुमारीज द्वारा 12 मई से  बच्चों के लिए समर कैंप ” संस्कारों की पाठशाला” का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज द्वारा 12 मई से  बच्चों के लिए समर कैंप ” संस्कारों की पाठशाला” का आयोजन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 मई – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजनांदगांव द्वारा 12 वर्ष से 16 वर्ष तक के आयु के बच्चों के लिए समर कैंप ” संस्कारों की पाठशाला” का आयोजन लालबाग स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र वरदान भवन में किया जा रहा है ।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ साथ आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना है । इस समर कैंप का शुभारंभ 12 मई सोमवार को प्रातः 9 बजे होगा ।

यह शिविर 16 मई शुक्रवार तक चलेगा जिसका समय प्रतिदिन 9 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा । इसमें शहर के 12 वर्ष से 16 वर्ष तक के सभी बच्चे भाग ले सकते । यह जानकारी सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी।

Chhattisgarh