श्याम जन्मोत्सव पर सावन नागदा के भजनों की बहेगी अमृत गंगा

श्याम जन्मोत्सव पर सावन नागदा के भजनों की बहेगी अमृत गंगा

0 श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया गया है

00 हनुमान श्याम मंदिर के मनमोहक दृश्य की हो रही है चर्चा

राजनांदगांव। खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्म उत्सव आज कार्तिक शुक्ल ग्यारस को बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्कारधानी नगरी की श्री राम दरबार समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान श्याम मंदिर मैं आयोजित पंच दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव के चतुर्थ दिवस आज 4 नवंबर शुक्रवार को इंदौर के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक सावन नागदा अपनी मधुर वाणी से भजन रूपी अमृत गंगा की फुहार से भक्तों को स्नान कराएंगे। 

            श्री श्याम जन्मोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र शर्मा , विष्णु प्रसाद लोहिया , घनश्याम अग्रवाल , ओमप्रकाश अग्रवाल , शंकर खंडेलवाल , नीलू शर्मा , ओम प्रकाश भूतड़ा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज 4 नवंबर को ग्यारस की रात्रि खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव है । इस उपलक्ष में आयोजित पंच दिवसीय महोत्सव के चतुर्थ दिवस रात्रि 8:15 बजे से इंदौर निवासी परम श्याम सेवक सावन नागदा के द्वारा अपनी मधुर वाणी से भजनों रूपी अमृत गंगा प्रवाहित की जाएगी । इस दौरान अखंड ज्योत प्रज्वलित रहेगी एवं भजनों की सुमधुर धून के मध्य इत्र केसर एवं गुलाब जल की वर्षा होगी । श्री हनुमान श्याम मंदिर के परिसर को फूलो एवम विद्युत की जगमगाती रोशनी से नहलाया गया है । जो भक्तो के मन को लुभाएगी। 

आयोजन समिति ने श्रद्धालु भक्त माताओं – बहनों एवं बंधुओं से आग्रह किया है कि आज ग्यारस की रात श्याम प्रभु की भक्ति करते हुए भजन रूपी अमृत गंगा में स्नान करके अपनी मनोकामना पूर्ण करें। 

Chhattisgarh