डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु राजनंदगांव में दिनांक 7 नवंबर को शिविर

डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु राजनंदगांव में दिनांक 7 नवंबर को शिविर

  राजनांदगां (अमर छत्तीसगढ) जिले के EPS-95 पेंशनर्स को क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय, रायपुर के क्षेत्रीय आयुक्त महोदय ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माह नवंबर में डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु राजनंदगांव में सामुदायिक भवन,दशहरा मैदान, तुलसीपुर में दिनांक 07 नवंबर को शिविर की अनुमति दी गई है । अतः सभी पेंशनर सांथियों से अनुरोध है कि इसका लाभ अवश्य उठायें। दिनाँक 7 नवंबर 22 दिन सोमवार को 10 बजे प्रातः से 5 बजे तक   जीवन प्रमाण पत्र सबमिट किया जा सकता है। आधार कार्ड, पी पी ओ नंबर, मोबाइल फोन जरूर लाएं। इस अवसर पर EPFO के अधिकारी एवं स्टॉफ समस्याओं के निराकरण हेतु उपलब्ध रहेंगे ।                        

Chhattisgarh