श्री गुरुनानक जयंती की खुशी में आज नगर कीर्तन एवम् शोभा यात्रा

श्री गुरुनानक जयंती की खुशी में आज नगर कीर्तन एवम् शोभा यात्रा

मुख्य प्रकाश पर्व मंगलवार को

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) – अज्ञान की धुंध मिटाकर ज्ञान का प्रकाश करने वाले मानवीय एकता के महान संदेश वाहक सिखो के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देवजी का 553 वां आगमन पर्व सम्पूर्ण सिख जगत द्वारा मंगलवार 8 नवंबर को अपार हर्ष उल्लास एवम् सत्कार के साथ मनाया जा रहा है ! राजनादगांव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भी समाज तथा अपनी सहयोगी संस्थाओं द्वारा विगत कई दिनों से विविध आयोजन लगातार जारी है !

गत 2 माह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ तथा 11 दिनों से प्रात: प्रभात फेरियो की श्रृंखला जारी है ! बच्चो की ड्राइंग कॉम्पिटिशन , खालसा प्रीमियर क्रिकेट लीग तथा सहज पाठ के माध्यम से संगत हेतु  विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए !

इसी तारतम्य में रविवार 6 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब से दोपहर 3 बजे श्री गुरुग्रथ साहिब की भव्य शोभा यात्रा तथा विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है !पंज प्यारों की अगुवाई में अरदास उपरांत शोभा यात्रा गुरूघर से आरंभ होगी ! भाइयों बहनों के कीर्तनी जत्थे कीर्तन तथा गुरबाणी गायन द्वारा आयोजन को सार्थकता प्रदान करेंगे ! शोभा यात्रा हेतु विशाल वाहन को विशेष रूप से पुष्प मालाओं तथा गुरबाणी उपदेशों द्वारा सुसज्जित किया गया है ! स्थानीय बैंड ,पुष्प वर्षा करती तोप गाड़ी , गतका पार्टी तथा पंजाब की आर्मी बैंड नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण रहेंगे ! नगर कीर्तन मानव मन्दिर चौक , सिनेमा लाइन , गंज लाइन ,पुराना बस स्टैंड , जी.ई रोड ,भगत सिंह चौक से गुरुनानक चौक होती रात 7 बजे वापिस गुरुद्वारा पहुंचेगी! जहां 1 घंटे के लिए भाई सुखमनदीप सिंह एवम भाई जोगिंदर सिंह पटियाला वाले जत्थे का शबद कीर्तन आयोजित है , तत्पश्चात अरदास ,सुखासन तथा गुरु का लंगर वितरित होगा !

प्रकाश पर्व हेतु गुरूद्वारा साहिब को विद्युत झालरों तथा पूरे रास्ते को विशेष रूप से सजाया गया है ! आगमन पर्व हेतु  दरबार साहिब के हजूरी रागी जत्थे भाई अर्मिंदरपाल सिंह को विशेष  रूप से आमंत्रित किया गया है जो 7 तथा 8 नवंबर को सुबह तथा रात के दीवान में भक्तिमय शबद कीर्तन द्वारा संगत को भाव विभोर करेंगे ! इसके साथ ही 2 हजूरी रागी जत्थे भाई सुखमनदीप सिंह तथा भाई जोगिंदर सिंह पटियाला वाले भी लगातार 6 नवंबर से 8 नवंबर तक दोनो दीवान में शबद कीर्तन द्वारा संगत को भक्ति भावना से जोड़ कर प्रेरित करेंगे !

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी भाइयों बहनों से निवेदन किया है कि आगमन पर्व के सभी आयोजनों में उपस्थित होकर ,सहयोग कर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करे !

Chhattisgarh