राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 6 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा में मोहारा मेला का आयोजन किया जाता है। नागरिकों की मांग पर उक्त मेला का आयोजन तीन दिनों तक किया जाता है, तीनों दिन शाम में मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के पास तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। जहॉ पूर्णिमा के दिन प्रातः काल लोग शिवनाथ नदी में स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चनाकर दीप दान करते है। वही दोपहर से मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिनांक 7 नवम्बर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, मेले में नागरिकों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। जिसमें 7 नवम्बर 2022 को संध्या 5 बजे से सुनील बंसोड एवं गु्रप की प्रस्तुती दी जावेगी, वही 8 नवम्बर 2022 को पूनम तिवारी एवं गु्रप की प्रस्तुती होगी तथा अंतिम दिन 9 नवम्बर 2022 को हेमलाल कौशल का राग अनुराग की प्रस्तुती दी जावेगी। जिसमें कलाकारों द्वारा सुमधुर गीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी कला की प्रस्तुती दी जायेगी। महापौर श्रीमती देशमुख ने तीनों दिन आयोजित कार्यक्रम में मोहारा मेला में उपस्थित होकर मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने नागरिकों से अपील की है।