ब्रम्हाकुमारीज के मीडिया परिसंवाद में राजनांदगांव के पत्रकारों ने भी सहभागिता की

ब्रम्हाकुमारीज के मीडिया परिसंवाद में राजनांदगांव के पत्रकारों ने भी सहभागिता की

रायपुर 07 नवंबर (अमर छत्तीसगढ़ ) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विधान सभा रोड रायपुर स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में रविवार को आयोजित मीडिया परिसंवाद “समाधान परक मीडिया द्वारा समृद्ध भारत” विषय पर आयोजित मीडिया सेमिनार में राजनांदगांव के पत्रकारों ने भी सहभागिता की । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय राजनांदगांव केंद्र की संचालिका पुष्पा बहन के नेतृत्व में मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोमानी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सीएल जैन सोना, दैनिक सबेरा संकेत के उप संपादक वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सूचना का अधिकार के संपादक योगेश अग्रवाल, तिलिका साहू, ब्रम्हकुमारी चंदा बहन और ब्रम्हाकुमार निरंजन तिवारी ने मीडिया परिसंवाद में अपनी सहभागिता की ।

इस राज्य स्तरीय आयोजन में भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी, नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार राजेश बादल, प्रयागराज से पधारी धार्मिक सेवा प्रभाग की अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी, वरिष्ठ पत्रकार शिव दुबे, राज्य उपभोक्ता प्रतितोषन आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, मीडिया परिसंवाद की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रम्हाकुमारी कमला दीदी, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष शाहिद अली ने संबोधित किया तथा अपने उद्बोधन में समृद्ध भारत के निर्माण में समाधान परक मीडिया पर अपने सार्थक विचार व्यक्त किए । ज्ञातव्य है कि गत दिनों राजनांदगांव के पत्रकारों ने माउंट आबू में भी आयोजित राष्ट्रीय मीडिया परिसंवाद में भी अपनी सहभागिता की थी ।

Chhattisgarh