_
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) दिनांक 11 नवंबर 2022 को प्रातः 12:00 बजे से भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी महतारी हुंकार रैली का आयोजन स्थानीय जगमल चौक पटेल मैदान बिलासपुर से किया जा रहा है इस रैली में हजारों की संख्या में महिला पुरुष सदस्यों के उपस्थित होने की संभावना है एवं शहर यातायात व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा रैली स्थल पटेल मैदान जगमल चौक सहित कार्यक्रम स्थल एवं रैली के मार्ग पटेल मैदान जगमल चौक से दयालबंद ,गांधी चौक कोतवाली चौक, सदर बाजार ,गोल बाजार ,देवकीनंदन चौक से आम सभा व धरना स्थल नेहरू चौक तक ही आवश्यकता अनुसार वाहन डायवर्सन पॉइंट स्थल निर्धारित किए गए हैं जिसके अनुसार दिनांक 11 नवंबर 2022 को प्रातः 12:00 से रैली समाप्ति तक निम्नानुसार मार्ग डायवर्शन तथा पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी
( 01)
महतारी हुकार रैली स्थल पटेल मैदान जगमाल चौक __
राज्य भर से रैली में शामिल होने वाले सदस्य अपनी-अपनी दिशाओं से रैली स्थल पटेल मैदान जगमाल चौक में एकत्रित होंगे यह रैली प्रारंभ स्थल है जहां से रैली प्रातः 12:00 आगे की ओर प्रस्थान करेगी
(02)
रैली का मार्ग
रैली का मार्ग पटेल मैदान जगमल चौक से दयालबाग गांधी चौक कोतवाली चौक सदर बाजार गोल बाजार चौक से आम सभा एवं धरना स्थल नेहरू चौक पहुंचकर आमसभा होगी
(03)
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
महतारी हुंकार रैली में शामिल होने वाले वाहन पहले अपनी-अपनी दिशाओं से पटेल मैदान जगमाल चौक में एकत्रित होंगे रैली पर आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग निर्धारित की गई है उसी मार्ग से आएंगे एवं वाहनों को पार्किंग करेंगे
1 छत्तीसगढ़ी स्कूल मैदान
2 बृजेश स्कूल मैदान
3 सेफर स्कूल मैदान
4 महंत बड़ा जराहांभाटा
5 एसबीआर कॉलेज ग्राउंड जरहाभाटा
6 अनुसूचित जाति छात्रावास जरा भाटा पूर्व से वाहन पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है जहां रैली के वाहन अपनी-अपनी दिशाओं से पहुंचकर पार्किंग किए जाएंगे
(04)
वाहनों की प्रमुख डायवर्सन व्यवस्था_ महतारी हुंकार रैली हेतु शहर के विभिन्न स्थलों से डायवर्सन कराया जाएगा आम नागरिकों से अपील है कि उक्त समय पर रैली के मार्ग में पड़ने वाले सभी जगहों से रोड डायवर्ट किया जाएगा अतः परिवर्तित मार्ग से आगे की ओर परिवहन करें 1 महमंद चौक: सभी प्रकार की बस एवं भारी वाहन का प्रवेश लाल खदान पुल की ओर वर्जित होगा केवल सीपत दिशा की ओर से जाने वाली बसें परिवहन कर सकेंगे
2 गुरुनानक चौक: शहर की ओर आने वाले वाहन आरके नगर पुल की ओर से आगे परिवहन कर सकेंगे
3 शिव टॉकीज तिराहा: गांधी चौक जगमल चौक की ओर जाने वाले वाहनों का डायवर्सन होगा जो टिकरापारा मार्ग का उपयोग करें
4 महामाया चौक: इस मार्ग पर इंदिरा सेतु दिशा की ओर से नेहरू चौक की ओर परिवहन मार्ग परिवर्तित होगा जो पुराना प्रताप टॉकीज चौक पुल का उपयोग करेंगे
5 तूर्गाडी मोड: रतनपुर मार्ग से आने वाले बस एवं भारी वाहन का प्रवेश कोनी बिलासपुर की ओर वर्जित होगा जो सकरी बाईपास मार्ग का उपयोग करेंगे
6 संजय तरण पुष्कर: इस पॉइंट से वाहनों का डायवर्सन मंदिर चौक एवं स्मार्ट सिटी रोड की ओर होगा
7 शेफर्ड स्कूल तिराहा: इस पॉइंट से वाहनों का डायवर्सन वेयरहाउस रोड की ओर होगा
8 राजीव गांधी चौक: इस दिशा से आने वाले वाहनों को स्मार्ट सिटी रोड एवं राजेंद्र नगर चौक की ओर भेजा जावेगा
( उक्त के अतिरिक्त रैली के मार्ग में आने वाले कोतवाली चौक देवकीनंदन चौक तथा पोस्ट ऑफिस तिराहा से भी डायवर्सन किया जाएगा)
(05)
सवारी बसों के लिए परिवर्तित मार्ग
1: सीपत मस्तूरी दिशा की ओर जाने आने वाली बसें हाईटेक बस स्टैंड से वाया सिरगिट्टी बाईपास मार्ग से दोनों दिशाओं में परिवहन करेंगे
2: हाईटेक बस स्टैंड से रतनपुर दिशा की ओर जाने आने वाली वाहन महाराणा प्रताप चौक रिंग रोड
उसलापुर सकरी पुल से परिवहन करेंगी
3: हाईटेक बस स्टैंड से कोटा तखतपुर की ओर जाने आने वाले वाहन महाराणा प्रताप चौक से रिंग रोड 2 से परिवहन करेगी