बिजली आफिस में हुई डकैती का पर्दाफाश चंद घंटो के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…. आरोपियो से लूट की रकम 11,70,000 रूपये किया गया बरामद

बिजली आफिस में हुई डकैती का पर्दाफाश चंद घंटो के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…. आरोपियो से लूट की रकम 11,70,000 रूपये किया गया बरामद


आरोपीगण पूर्व में भी अपराधो में रहे है संलिप्त गिरफ्तार आरोपी

01. पिन्टु यादव पिता भइया लाल यादव उम्र 60 वर्ष साकिन डिसपेंसरी के पीछे करबला बिलासपुर 02 विक्की सिंह पिता बश बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष सकिन मधुबन रोड लकड़ी टाल थाना सिटी कोतवाली

बिलासपुर

03. मंगल सिंह गोड पिता श्याम सिंह गोड उम्र 19 वर्ष साकिन मधुबन थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर 04 राजा गोड पिता श्यामू गोड उम्र 22 वर्ष साकिन शिखा वाटिका मधुबन थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर

05. शुभम बस पिता स्व. महेश बैस उम्र 25 वर्ष साकिन मधुबन गौशाला के पास थाना सिटी कोतवाली जिला

बिलासपुर

06. एक अपचारी बालक

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विरेन्द्र सोनवानी पिता शिव कुमार सोनवानी उम्र 22 वर्ष साकिन पिपरखुटा थाना लालपुर जिला मुंगेली, हा मु. परिजात कालोनी नेहरू नगर थाना सिविल लाईन थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करया कि दिनांक 14.11.2022 को शाम 7.15 बजे बिजली बिल की जमा रकम को ए. टी.पी. मशीन से निकाल कर गणना कर रहा था उसी समय कुछ अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा नकली पिस्तोल दिखाकर डरा धमका कर एवं चाकू की नोक पर बिजली बिल की जमा रकम 13,33,000 रूपये लूट कर भाग गए। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमांक 450 / 2022 धारा 458, 395, 397. 120बी भादवि कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल के मार्ग दर्शन में निरीक्षक सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं एसीसीयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों को चंद घंटो के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपियो द्वारा लूट करने का षडयंत्र करीब 15 दिनो पूर्व से किया जा रहा था।

आरोपी मिन्दु यादव का बिजली आफिस बिजली बिल जमा करने आना जाना था जो ए.टी.पी. मशीन में अधिक मात्रा में रूपये होने की जानकारी रखता था। आरोपी पिंटु यादव पूर्व में लाईन मेन का कार्य कर चुका है। आरोपियो द्वारा लूट की रकम को नारियल कोठी स्थित मधुबन शमशान घाट में बैठकर आपस में बराबर बराबर बांट लिया गया था एवं प्रार्थी के पर्स एवं दस्तावेजो को मधुबन के पीछे स्थित झाडियो एवं मोबाईल को नदी में फेंक दिए थे। आरोपियो से लूट की रकम 11,70,000 रूपये निशानदेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है एवं शेष रकम एक आरोपी धर्मेंद्र यादव लेकर फरार है। जिसकी पता तलाश की जा रही है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

विशेष योगदान :- निरीक्षक प्रदीप आर्य, निरीक्षक हरविंद्र सिंह, उनि रविन्द्र यादव, उनि मनीष कांत, उनि यू.एन. शांत साहू, सउनि विजय राठौर, सउनि गुलाब पटेल, सउनि भानू पात्रे, सउनि जीवन साहू, प्र.आर. संतोष केरकेट्टा, निर्मल सिंह, पूहुप सिंह, बलबीर सिंह, नरेंद्र उपाध्यय, आर प्रेम सूर्यवंशी, कमलेश सूर्यवंशी, अजय शर्मा, रंजीत खाण्डे, रंजीत खरे, मनोज साहू, रवि शर्मा, दीपक केरकेट्टा, विरेंद्र राजपूत, रवि राजपूत, ऋषि कुमार, धर्मवीर सिंह, विवेक राय, दीपक उपाध्याय, रामलाल सोनवानी, सत्य कुमार पाटले, प्रशांत सिंह

Chhattisgarh