अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़) राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन गोद ग्राम कटनई में राष्ट्रीय सेवा योजना का संयुक्त विद्यालयिन शिविर जिसमें विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा स्वर्गीय श्री जी डी दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कटनई , मां गायत्री उच्चतर माध्यमिक शाला कटनई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्य आतिथ्य में एवं सतीश दीवान वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य की अध्यक्षता एवं अरविंद जैन अध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति, विजय कुमार जैन कोषाध्यक्ष, केवल प्रसाद भारद्वाज सरपंच ग्राम पंचायत कटनई के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर डॉ महंत द्वारा सर्वप्रथम पहरिया पाठ स्थल में मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन किया गया। स्वर्गीय श्री जी डी दीवान हायर सेकेंडरी स्कूल में नामकरण की पट्टी का अनावरण किया गया। अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए कार्यों की एवं ग्रामवासियों द्वारा पहरिया पाठ में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य के द्वारा राशियों प्रतिवेदन का पान किया गया इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष की राघवेंद्र प्रताप सिंह, सौरव बाबा, सुमित सिंह, इमरान खान, अविनाश साहू, शिशिरधर दीवान, खुलन सोनवानी एवं ग्रामवासी चंद्रिका कश्यप, रमैया कश्यप, संपत, चंद्रभान साहू, खोज राम साहू एवं ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष केडी वैष्णव द्वारा एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य एम एल कश्यप द्वारा किया गया ।
तथा विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विष्णु प्रसाद साहू सहायक शिक्षिका एवं अर्षा नायडू , अंजलि महंत तथा मां गायत्री राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर साहू, सहायक शिक्षिका उर्मिला कश्यप व कार्यक्रम अधिकारी अनिल इंग्ले व सहायिका पुष्पा उइके उपस्थित थे।