किशोरी बालिकाओं ने जाना आत्मरक्षा के गुण…. चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच, स्मृति स्पोर्ट, कदम – ए स्टेप फॉरवर्ड एवं रक्षा टीम बिलासपुर का संयुक्त प्रयास

किशोरी बालिकाओं ने जाना आत्मरक्षा के गुण…. चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच, स्मृति स्पोर्ट, कदम – ए स्टेप फॉरवर्ड एवं रक्षा टीम बिलासपुर का संयुक्त प्रयास

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर, स्मृति स्पोर्ट वेलफेयर सोसायटी, कदम – ए स्टेप फॉरवर्ड एवं रक्षा टीम बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्मृति स्पोर्ट क्लब राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतिम दिन किशोरी बालिकाओ के साथ माहवारी मिथ्या समस्या एव समाधान पर जागरूकता कार्यक्रम एवं आत्मरक्षा के विषय मे जागरूक किया गया ।
जिसमें आज किशोरी बालिकाओ के साथ माहवारी मिथ्या समस्या एवं समाधान के विषय मे कदम संस्था की अध्यक्ष सुश्री आँचल जैन एवं चाइल्ड लाइन बिलासपुर की सिनियर टीम मेम्बर सुश्री मलेश पैकरा के द्वारा किशोरी बालिकाओ को मासिकधर्म को लेकर हमारे समाज मे क्या क्या भ्रम फैला उस विषय मे बताया एवं मासिकधर्म के दौरान होने वाली समस्या का कैसे घरेलु उपायों से उपचार किया जा सकता है, विस्तार से इस विषय मे बताया गया एवं रक्षा टीम बिलासपुर पुलिस की प्रभारी श्रीमती दुर्गा किरण पटेल के द्वारा बालिकाओं को हमर बेटी हमर मान के उद्देश्यों परामर्श, परीक्षण, पराक्रम विषय मे विस्तार से जानकारी दिया गया ।


साईबर क्राईम से बचाव और आत्मरक्षा के विषय में बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के कार्य एवं महत्व को बताया गया और 60 किशोरी बालिकाओ को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया ।

इस आयोजन को सफल बनाने में स्मृति स्पोर्ट क्लब सोसायटी के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष राकेश राठौर, शिक्षिका श्रीमती प्रवीणता पटेल , श्रीमती अल्का राठौर , श्रीमती मोनिका गुप्ता, रक्षा टीम गौरहा मेडम, शिवानी मेडम, एवं चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर जनक यादव, कु योगीता कुम्भकार, रक्षा, क्षमा, समीर महंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Chhattisgarh