शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हिण्डाडीह, विकास खण्ड मस्तूरी में दिनाँक 18.11.2022 को पू.मा.शाला के बच्चों ने लगभग 50 विज्ञान माडल निर्मित कर माडल का प्रदर्शन विज्ञान मेला के रूप में किया । जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत हिण्डाडीह के सरपंच जितेन्द्र लास्कर एवं विशिष्ठ अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लवकुमार सुनहले थे। मेले का उद्देश्य विगत 2 वर्षौं से कोराना काल में बच्चों के शैक्षिक विकास में आई की को दूर करने,स्वयं करके सीखना,वैज्ञानिक सोच विकसित विकसित करना था।ट्यूनिंग आफ स्कूल के अर्न्तगत आस पास की शाला के लगभग 70 बच्चों ने लाभ लिया।
विज्ञान माडल में लाईफाई, राकेट लांचर रोबलेट, सिक्यूरिटी सिस्टम, ध्वनि, प्रदूषण, प्रकाश, पौधों की संरचना ,पानी बचाओं, पानी द्वारा बिजली बचाओ, तारामंडल, सौर परिवार, पृथ्वी का घूमना, सिगरेट का दुष्प्रभाव,आदि विषयों पर बने थे। सभी माडल विज्ञान शिक्षिका श्रीमती निशात कुरैशी के मार्गदर्शन में बच्चों ने बनाएं।
मेले में गाँव के प्रमोद कुमार पांडे, संकुल समन्वयक सीपत, मो.शहजादा, संकुल समन्वयक गुड़ी राम प्रसाद साहु, शिक्षको में श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती लता कैवर्तय, नारायण सिंह, दिनेश साहू, श्रीमती रोशनी राठौर, निशा मरकाम, माधुरी उरांव उपस्थित थे।