धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था : किसानों का चक्काजाम

धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था : किसानों का चक्काजाम

समिति प्रबंधक सहित 3 को नोटिस

(मनीष त्रिपाठी)

राजनांदगांव (गेंदाटोला), (अमर छत्तीसगढ़) जिले के आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र गैंदाटोला सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले जोशीलमती धान खरीदी केंद्र में भारी अव्यवस्था व परेशानी को लेकर कल बड़ी संख्या में किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन व चक्काजाम कर दिया। जिसकी वजह से घंटों यातायात प्रभावित रहा शाम पांच बजे जिले के डोंगरगांव थाना प्रभारी बसंत बरेठ व गैंदाटोला टी आई सईद अख्तर, तहसीलदार विभाग के सीइओ तथा डी आर ने धरना स्थल पर पहुँच कर घंटो चर्चा की। बीती शाम शाम पाँच बजे किसानों के बीच सहमती बही जिसमे धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था को सुधारना, समिति प्रबंधक, कम्पुटर आपरेटर एवं चौकीदार को शिकायतों के चलते कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश देने के बाद किसानों ने घंटों से चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त किया ।

जानकारी के अनुसार सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले जोशीलमती धान खरीदी केंद्र में भारी अव्यवस्था व परेशानी को लेकर कल बड़ी संख्या में किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन व चक्काजाम कर दिया। किसानों लोकनाथ साहू, घनश्याम, चद्रकांत साहू, नरेन्द्र, त्रिलोचन, टीकम, घनश्याम, वीरेन्द्र, दीपक, राजेश, पुरषोत्तम, नेतराम, प्रहलाद, पुनाराम, कमलेश, रविद्र, चिमनलाल, अश्वनी सिंह, कमलेश साहू, रामकिशोर, ओम लाल, सुरेन्द्र, द्वारिका सहित बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने कहा जोशी लमती धान खरीदी केंद्र में किसानो को धान बेचने में भारी अव्यवस्था हो रही है । किसानों ने चक्काजाम कर दिया जिससे लगभग 8 घंटे से अधिक समय यातायात प्रभावित रहा ।

घटना की जानकारी मिलते ही डोंगरगांव गेंदा टोला के थानेदार दलबल सहित पहुंचे, सीईओ एवं डी आर भी धरना स्थल पर पहुंचे किसानों से चर्चा की। किसानों की नाराजगी के चलते उनकी मांग के अनुसार समिति प्रबंधक कैलाश गजबल्ला, कम्पूटर आपरेटर गनपत सिन्हा एवं चौकीदार लालबहादुर कोटेलकर के विरुद्ध शिकायतों को देखते हुए उन्हें शोकाश नोटिस जारी किया तथा तीन दिन के भीतर जवाब माँगा गया है | चक्काजाम में कांग्रेस तथा भाजपा के नेता भी पहुँच गए थे जिनमें नरेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, मिथलेश, घांसी सहित कुछ नेता पहुंचे थे। किसानों की मांग व नाराजगी को देखते हुए अधिकारीयों से चर्चा उपरांत चक्काजाम समाप्त हुआ। जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन परेशान किसानों ने सुबह सात बजे से ही गैंदाटोला, कुमरदा, बांधाबाजार मोड़ पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ हो गया था। किसानों शिकायत धान खरीदी केंद्र से धान का परिवहन भी समय पर नहीं होना बताया गया ।

Chhattisgarh