बालोद(अमर छत्तीसगढ़) राजमार्ग क्रमांक 930 के किलोमीटर 30.6 से 67.8 तक झलमला से शेरपार दो लेन मय पेव्हड सोल्डर चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य जारी है। बालोद से कुसुमकसा मार्ग में भी जिला कलेक्टर बालोद कुलदीप शर्मा के कड़े निर्देश के बाद गति से कार्य जारी है। इसमें 25 पुल पुलिया का निर्माण व नाली का निर्माण कार्य लगातार ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। पथराटोला, दानी टोला, कुसुमकासा में पुल पुलिया बनाने के बाद सड़क का निर्माण भी शुरू होगा ।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा बालोद में पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क का गति हेतु दिशा निर्देश के बाद यहां कार्य जोरों पर है। जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश के बाद गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान दिया गया है । जिसके बाद निर्माण कर्ता द्वारा द्वारा नाली व सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है । इसके अलावा बालोद शहर में भी सड़क निर्माण को लेकर कई भ्रांतियां थी, जिसे कलेक्टर ने नगरपालिका, विद्युत विभाग, पीएचई के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मार्ग पर आने वाले व्यापारियों का संदेह को दूर किया गया।
नगर पालिका परिषद बालोद अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री और जिला कलेक्टर को पांच सूत्री व्यापारियों की मांग को लेकर पत्र लिखा जिसके बाद जिला कलेक्टर ने इसका समाधान नापा अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं पार्षदों से किया ।
इस मार्ग पर लगभग 90% अतिक्रमण कार्य जिनके द्वारा किया गया उनको हटाया गया। अब विद्युत विभाग पोल शिफ्टिंग, पीएचई विभाग तथा नगरपालिका द्वारा नाली निर्माण किया जाना है सड़क निर्माण हेतु विभागीय समीक्षा भी की जा रही है।