राजनांदगांव।(अमर छत्तीसगढ़) स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि निशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदेश के सभी जिले में हो इसकी तैयारी की जा रही है। 9 जिलों में फिलहाल शुरू हो रही है। अनुबंध के तहत निशुल्क पीपीटी के माध्यम से होगा। उन्होंने ढाई साल के मुख्यमंत्री के जवाब में कहा मुख्यमंत्री अपने से कोई नहीं बनता, पार्टी हाईकमान निर्णय लेता है। उन्होंने पार्टी नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के बयान पर भी कहा संयमित होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल अलग अलग पृथक ईकाई के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। जहां उपकरण एवं चिकित्सकों की प्रर्याप्त व्यवस्था को श्री सिंहदेव ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि छग के 11 लोकसभा क्षेत्रों के सभी स्थानों में मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य रहा है। अभी संसाधन उपलब्ध नहीं हो रहा है। फिर भी 10 मेडिकल कॉलेज खुल गये हैं। जांचगीर चांपा में भी नया मेडिकल कॉलेज खोला जावेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में एम्स की तर्ज पर जितने भी बिस्तर है। आईसीयू है, ऑक्सीजन युक्त हो। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की जनरेटिंग, स्टोरिंग एवं आपूर्ति की व्यवस्था भी निरंतर हो। इस दिशा में सरकार काम कर रही है।