विधायक छन्नी साहू के नेतृत्व में सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने पंचायत मंत्री से की मुलाकात,जल्द होगा एसओआर में संशोधन

विधायक छन्नी साहू के नेतृत्व में सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने पंचायत मंत्री से की मुलाकात,जल्द होगा एसओआर में संशोधन

जिला सरपंच संघ राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने कल खुज्जी विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू की अगुवाई में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री श्टी.एस. सिंहदेव से मुलाकात कर अपना ज्ञापन पत्र सौंपा,ज्ञात है कि नई सरकार बनने के बाद निर्माण कार्य तेजी से स्वीकृत हुए है व कुछ कार्यो में ग्राम पंचायत के सरपंचों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,कुछ दिनों पहले सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने विधायक छन्नी साहू से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा था व पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री से मिलाने का आग्रह किया था जिसको ध्यान में रखते हुए कल विधायक के नेतृत्व में मंत्री जी से सरपंच संघ पदाधिकारियों ने मुलाकात की व अपनी विभिन्न मांगो जिसमे वर्तमान में कराए जा रहे निर्माण कार्यो के एसओआर में संशोधन,पंचायतों के बिजली बिलों का भुगतान शासन द्वारा करने,पूर्व निरस्त कार्यो की पुनः स्वीकृति,वित्त की राशि सीधा पंचायतों के खातों में डालने ,डीएससी भुगतान की व्यवस्था पंचायतों में करने,सरपंचों के मानदेय में वृध्दि,20 लाख के नीचे के कार्यो को पंचायत को अधिकार प्रदान करने,मनरेगा कार्यो के मटेरियल का भुगतान जल्द से जल्द करने,जीएसटी को एसओआर में ही शामिल करने संबंधी अपना अट्ठारह मांगों का ज्ञापन सौंपा है,उक्त मांगो पर मंत्री जी ने संघ पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि एसओआर में संशोधन के साथ साथ जल्द ही अन्य मांगों पर कार्यवाही की प्रक्रिया जल्द ही पुर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

प्रदेश के समस्त पंचायतों को मिलेगा बढ़े एसओआर व विभिन्न सुविधाओं का लाभ-
पंचायतो के सरपंचों द्वारा वर्तमान में कराए जा रहे कार्यो में बढ़े हुए एसओआर के कारण गुणवत्ता बनाये रखने रखने के साथ साथ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता था ,जिससे प्रदेश के कई सरपंचों ने निर्माण कार्य कराने में पीछे हटने लगे थे जिसपर कल मंत्री जी से विधायक छन्नी साहू व सरपंचों ने मुलाकात कर निवेदन किया व घंटो मन्त्रणा कर पंचायत व सरपंचों के हित में बेहतर कार्य करने की बात मंत्री जी द्वारा कही गई जिससे राजनांदगांव जिले के साथ साथ प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों को इससे फायदा होगा इस मुलाकात के दौरान सरपंच संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष वेदराम साहू, धर्मेन्द्र साहू उपाध्यक्ष,आबिद खान उपाध्यक्ष,नरेश कुमार सचिव,टीकाराम सोनकर महासचिव,योगेन्द्र कोड़ापे महासचिव, नंद बाबा महासचिव एवं जिला सरपंच संघ के अन्य सदस्यगण उपस्थिति थे

Chhattisgarh