नगरी(अमर छत्तीसगढ़) 3 मई। अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रही एक ट्रैक्टर को रोकने पर भागते हुए वह मोटरसाइकिल को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। घटना नगरी ब्लाक के तहसील बेलरगाव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत भरकर ले जाया रहा था। उस ट्रैक्टर को बेलरगांव बस स्टैण्ड के आगे चौक में ग्राम पंचायत बेलर गांव के पंच गजेंद्र नेताम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसे रौंदने की मंशा से ट्रैक्टर उसी की तरफ दौडा़ दिया। पंच की मोटरसाइकिल को रौंदते हुए ट्रैक्टर पेड़ से टकराई, जिससे चालक घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए तत्काल बेलरगांव हॉस्पिटल में आसपास के लोगों के द्वारा पहुंचाया गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि, पिछले कई दिनो से बेलरगांव के आगे सीता नदी पुल के पास से अवैध रूप से रेत माफिया रेत भर-भरकर ले जा रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने का प्रयास जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है। रोकने का प्रयास करने वालों को वाहन चालक रौंदने की कोशिश कर रहे हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है।