रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 3 मई। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बसतर संभाग को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। इस अभियान की कई कांग्रेसी अनेक माौकों पर आलोचना कर चुके हैं। लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने पिछले दिनो इस अभियान पर कहा था कि, हर प्रदेश वासी चाहता है कि, बस्तर नक्सल मुक्त हो। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के इसी बयान को लेकर डिप्टी CM और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने धनेंद्र साहू को फोन किया।
श्री शर्मा ने श्री साहू से बात कर नक्सलवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए सराहना की। श्री शर्मा ने नक्सलवाद के खिलाफ उठाए जा रहे राज्य सरकार के कदमों से धनेंद्र साहू को अवगत कराया। गृहमंत्री ने नक्सल पीड़ित परिवारों को पीएम आवास देने के संबंध में भी जानकारी दी। वहीं धनेंद्र साहू ने डिप्टी CM विजय शर्मा को भरोसा दिलाया कि, नक्सलवाद के खिलाफ हम सभी सरकार के साथ खड़े हैं।