बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ), 05 मई 2025/- सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत जिले में जनहितकारी कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को तीनों चरणों की जानकारी दी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक संपन्न हुआ, जिसमें जिले भर के कार्यालयों, जिला कार्यालय, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतें, जनपद पंचायत, तहसील और एसडीएम कार्यालयों, में समाधान पेटियां स्थापित की गईं। इन पेटियों में कुल 1,40,780 आवेदन प्राप्त हुए।
दूसरे चरण के तहत प्राप्त आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण यानी कल रविवार तक किया जा रहा है। अब तक 99,000 से अधिक आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में मात्र 3,022 आवेदन शिकायतों से संबंधित हैं, शेष आवेदन मांगों और सुविधाओं से जुड़े हैं।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त हुए हैं, लगभग 90,000 इनमें से 22,000 आवास स्वीकृत कर दिये गये हैं और 50,000 का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्वच्छता मिशन, पेंशन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड और अन्य राजस्व मामलों में भी गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया है, और कुछ की प्रक्रिया जारी है। भूमि सीमांकन और फौती के सभी प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कर लिया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के अंतर्गत 5 मई से 31 मई तक जिले में 64 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नगरीय क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 27 शिविर शामिल हैं। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे।